हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र के उदयरामपुर नगला गांव में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने बारातियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग में 5 बारातियों को गोली लगी है।
हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक घर में मंगलगान के बीच बना खुशी का महौल उस समय मातम में बदल गया। जब शादी समारोह के दौरान अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने बारातियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग के कारण शादी समारोह में भगदड़ मच गई। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में दूल्हे के चाचा सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा कि बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में गोली मार रहे थे। जिसमें बदमाशों के सामने जो भी आता बदमाश उसे गोलियों से भून दे रहे थे। बदमाशों की फायरिंग में 5 बारातियों को गोली लगी है। जिसमें एक मौत हो गई है कि जबकि अन्य घायलों में 12 वर्ष का एक किशोर कार्तिक भी सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरियाणा से आई थी बारात
हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र के उदयरामपुर नगला गांव 24 नवंबर को हरियाणा के फरीदाबाद जिले के अनंगपुर गांव से सचिन और सागर दोनों भाइयों की बारात आई थी। बाराती खुशियां मानते हुए धूमधाम से शादी समारोह में पहुंचे थे। शादी के बाद विदाई की रस्म निभाई जा रही थी, इसी दौरान 3 अज्ञात नकाबपोश बदमाश शादी समारोह में पहुंचे और दूल्हे के चाचा सुधीर को निशाना बनाते हुए उन पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। दूल्हे के चाचा सुधीर को 8 से 10 गोलियां लग गई जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम में पांच लोगों को गोली लगी है सभी घायलों को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
रंजिश में गोली मारने की आशंका
हापुड़ पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टतया मामला रंजिश का लग रहा है। अज्ञात बदमाशों ने समारोह में आते ही दूल्हों के चाचा को ही निशाना बनाया था। मृतक सुधीर को 8 से 10 गोलियां मारी गई हैं। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद जिले में मृतक सुधीर की बिजनेस को लेकर रंजिश चल रही थी। आशंका जताई जा रही है क़ि इसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया।