#कुलभूषण जाधव: ये है ICJ का वो जज, जिसने नहीं दिया 15 जजों का साथ

कुलभूषण जाधव के मामले में आया फैसला। भारत के सपोर्ट में आईसीजे के 16 में से 15 जज रहे।

हेग (नीदरलैंडस): कुलभूषण जाधव मामले में आईसीजे (इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) का फैसला आ चुका है। फिलहाल कुलभूषण की की फांसी की सजा पर बेंच ने रोक लगा दी है। 16 जजेस की बेंच ने इस मामले पर अपना फैसला 6:30 बजे दिया। फैसले में 15:1 का रेशियो रहा क्यूंकि एक जज तसद्दुक़ हुसैनी जिलानी ने पाकिस्तान का साथ दिया। पाकिस्तान ने इस मामले के लिए अपनी तरफ से अस्थायी जज के तौर पर जिलानी को चुना था जिन्होंने आज पाकिस्तान की तरफ से आईसीजे में अपना फैसला दिया। बता दें कि साल 2017 में पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को आतंकवादी और जासूस कहते हुए गिरफ्तार किया था और उसे फांसी देने की बात कही थी। हालांकि भारत ने जाधव का साथ दिया और मामला आईसीजे तक गया। 

जिलानी ने दिया पाकिस्तान का  साथ 

Latest Videos

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने इस मामले का फैसला देते हुए फांसी फिलहाल के लिए रोक दी है। 16 जजों में से इकलौते जिलानी ऐसे थे जिन्होंने पाकिस्तान का साथ देते हुए कुलभूषण के खिलाफ फैसला दिया। जिलानी 2009 में पाकिस्तान के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं और 'जेंटलमैन्स जज' के नाम से मशहूर हैं। उन्होनें अपने कार्यकाल के दौरान पकिस्तान में हिन्दुओं और माइनॉरिटीज के लिए फ्रीडम ऑफ रिलिजन का फैसला दिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?