डॉक्टरों का बड़ा दावा, 2030 तक खत्म हो जाएगी ये तीन बीमारियां, एक से जाती है सबसे ज्यादा भारतीयों की जान

Published : Aug 12, 2025, 11:22 AM ISTUpdated : Aug 12, 2025, 11:48 AM IST
diseases-to-end-by-2030

सार

बुडापेस्ट के एक मेडिकल छात्र ने हाल ही में एक बड़ा दावा किया है कि कैंसर, अंधापन और लकवा जैसी गंभीर बीमारियों को 2030 तक पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। 

मेडिकल साइंस इतनी तरक्की कर ली है कि अब कुछ सबसे खतरनाक बीमारियों का इलाज करना सिर्फ एक सपना नहीं रहा। ऐसा लग रहा है कि हम अब कुछ खतरनाक बीमारियों को पूरी तरह खत्म करने के बेहद करीब हैं। हाल ही में एक बुडापेस्ट के मेडिकल छात्र ने यह दावा किया है कि कैंसर, अंधापन और लकवे जैसी बीमारियों को 2030 तक पूरी तरह खत्म किया जा सकता है। इस डिजिटल क्रिएटर के अनुसार, दुनिया भर के वैज्ञानिक नए-नए वैक्सीन, आधुनिक इलाज और तकनीकों का इस्तेमाल कर इन बीमारियों को खत्म कर रहे हैं।

जड़ से खत्म होगी कैंसर जैसी बीमारियां

मेडिकल छात्र क्रिस क्राइसनथो के अनुसार, “2030 तक तीन बड़ी बीमारियां पूरी तरह खत्म हो सकती हैं। पहली बीमारी है कैंसर। अब कीमोथेरेपी की जगह वैज्ञानिक mRNA कैंसर वैक्सीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। पर्सनलाइज्ड वैक्सीन, जीन एडिटिंग और छोटे-छोटे दवाओं का भी टेस्टिंग का आखिरी चरण चल रहा है। कई विशेषज्ञ मानते हैं कैंसर जानलेवा नहीं रहेगा। दूसरी बीमारी है अंधापन। अब जीन बदलने और स्टेम सेल की मदद से आंखों की बीमारी वाले मरीजों की नजर फिर से लौट रही है। कुछ प्रोजेक्ट्स में दो अंधे मरीजों ने फिर से देखना शुरू कर दिया है। इसके अलावा, तीसरी बीमारी है लकवा। चीन में दो पूरी तरह से लकवे पीड़ित लोगों ने ब्रेन इम्प्लांट्स और स्पाइनल कॉर्ड स्टिमुलेशन के मदद से फिर से चलना शुरू कर दिया है। " मेडिकल छात्र ने बताया कि इस प्रक्रिया में मस्तिष्क सीधे पैरों को संकेत भेजता है, जिससे रीढ़ की हड्डी की चोट को पार किया जाता है।

 



सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि 2030 तक कई बड़ी बीमारियां खत्म हो जाएंगी। एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा, "वैज्ञानिकों की प्रगति वाकई कमाल की है।" वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, "जब तक दवाओं की कंपनियां और कैंसर से जुड़ी इंडस्ट्री पैसा कमाएगी तब तक कैंसर का इलाज पूरी तरह नहीं होगा। यह बहुत बड़ा बिजनेस है। मैं चाहती हूं कि यह सच हो, लेकिन अमेरिका में सिर्फ पैसे की बात होती है।

यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन बना दुनिया का सबसे खतरनाक शहर, इस्लामाबाद टॉप थ्री मर्डर कैपिटल्स में शुमार, जानें दिल्ली, लंदन और पेरिस की रैंकिंग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर: राष्ट्रपति भवन में 5 खास मोमेंट्स की PHOTOS
हैदराबाद हाउस में पुतिन-मोदी की बाइलेटरल मीटिंग, क्या होंगे बड़े समझौते? देंखे आकर्षक तस्वीर