OYO में कपल्स के लिए नया नियम! अब बिना इसके नहीं मिलेगा कमरा

Published : Jan 24, 2025, 11:31 AM ISTUpdated : Jan 24, 2025, 11:32 AM IST
oyo room important document

सार

OYO होटल्स ओयो ने अपने पार्टनर होटलों के लिए नई चेक-इन गाइडलाइन्स लागू किए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि चेक-इन करने के लिए आपको अपने रिलेशनशिप स्टेटस के प्रूफ के तौर पर किस डॉक्यूमेंट की ज़रूरत पड़ने वाली है?

Certificate to Carry In OYO Hotel: होटल बुकिंग कंपनी ओयो ने अपने पार्टनर होटलों के लिए नई चेक-इन गाइडलाइन्स लागू किए हैं। नए नियमों के तहत अब अनमैरिड कपल को चेक-इन की अनुमति नहीं होगी। इस नियम को सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में लागू किया गया है और यह जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। ओयो का कहना है कि यह फैसला स्थानीय समुदाय की भावनाओं और समाज की संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

चेक-इन करने के लिए दिखाना होगा ये प्रूफ

OYO ने अपनी नई पॉलिसी के तहत अब कपल्स को होटल में चेक-इन करने के लिए अपने रिलेशनशिप का प्रूफ दिखाना अनिवार्य होगा। यह नियम न केवल ऑफलाइन बुकिंग बल्कि ऑनलाइन बुकिंग पर भी लागू होगा। कंपनी ने अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय सामाजिक और सांस्कृतिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कपल बुकिंग स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार दिया है। 

यह भी पढ़ें: 6 साल से खड़े हैं ये बाबा, कर रहे खड़ेश्वरी तप, 12 साल तक का लिया संकल्प

ये डॉक्यूमेंट्स अनिवार्य 

OYO की नई पॉलिसी के बाद आपके मन में सवाल आ रहे होंगे कि चेक-इन करने से पहले रिलेशनशिप का कौन सा प्रूफ दिखाना होगा। नए नियमों के अनुसार, अब सभी जोड़ों को ओयो में चेक-इन करते समय एक वैलिड रिलेशनशिप सर्टिफिकेट दिखाना होगा, चाहे उनकी बुकिंग ऑनलाइन की गई हो या ऑफलाइन।वैलिड रिलेशनशिप सर्टिफिकेट के रूप में शादी का सर्टिफिकेट या आधार कार्ड  दिखाना होगा। इसके बाद आप आसानी से होटल की सारी सुविधाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। 

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड