कैंची से मारकर की पत्नी की हत्या, फिर वीडियो बनाकर ग्रुप पर कर दिया पोस्ट

Published : Jan 24, 2025, 09:57 AM IST
pune crime

सार

महाराष्ट्र के पुणे से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने कैंची से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और इसके बाद वीडियो बनाकर ऑफिस के सोशल मीडिया पर शेयर कर कर दिया। 

महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कैंची से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने अपने अपराध पर पश्चाताप व्यक्त करते हुए एक वीडियो शूट किया और उसे अपने ऑफिस के सोशल मीडिया ग्रुप पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो में उसने घटना का जिक्र करते हुए अपने अपराध को स्वीकार किया। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैंची से गर्दन पर किया वार

वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात पर बहस हुई। इसके बाद शख्स ने अपनी पत्नी के गर्दन पर कैंची से वार कर दिया। जिस वक्त आरोपी ने घटना को अंजाम दिया 5 साल का उसका बेटा वहीं पर मौजूद था। फिलहाल चंदन नगर पुलिस ने आरोपी पति शिवदास तुकाराम गीते को गिरफ्तार कर लिया है।
 

यह भी पढ़ें: शादी के 20 साल बाद अलग होंगे वीरेंद्र सहवाग और आरती? Instagram पर किया अनफॉलो

कोर्ट में स्टेनोग्राफर के तौर पर कार्यरत

शिवदास गीते मूल रूप से महाराष्ट्र के बीड जिले का निवासी है। वह पुणे के खराडी इलाके में किराए के मकान में अपनी पत्नी ज्योति के साथ रहता था। शिवदास कोर्ट में स्टेनोग्राफर के तौर पर कार्यरत था। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। बुधवार सुबह भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जो इस बार खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया। झगड़े के दौरान, शिवदास ने घरेलू कैंची से अपनी पत्नी ज्योति की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि शिवदास को शक था कि उसकी पत्नी उसकी संपत्ति हड़पने की योजना बना रही है। इसी शक ने उसे इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी शिवदास को हिरासत में ले लिया गया है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Bhairav Battalion बनेगा दुश्मनों का काल, ड्रोन ऑपरेटरों के साथ भारतीय सेना तैयार
Republic Day Parade 2026: भारतीय सेना के पराक्रम के 7 मोमेंट्स देख गर्व न हो तो कहना