पनामा पेपर्स लीक (panama papers leak case ) से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को ईडी (ED) ने सोमवार को बुलाया था। उन पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (Fema) का उल्लंघन कर विदेशों में धन जमा करने का आरोप है। उनसे करीब साढ़े 5 घंटे तक पूछताछ हुई थी। इसी बीच जया बच्चन ने संसद में कहा था- श्राप देती हूं... सरकार के बुरे दिन आएंगे।
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (SP)से सांसद जया बच्चन (Jaya Bacjjan) कल राज्यसभा (Rajya sabha) में सरकार को श्राप देने से चर्चा में आई थीं। इसके बाद तमाम लोगों ने कहा कि सोवमार को ही उनकी बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya rai) को ईडी ने पनामा पेपर्स लीक (panama papers leak case) के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था। जया का यह श्राप इस पूछताछ की प्रतिक्रिया थी। हालांकि, मंगलवार को उन्होंने ऐश्वर्या राय पर कार्रवाई को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। यह पूछने पर कि कल शिवसेना सांसद संजय राउत ने बयान दिया था कि जया जी संसद में मुखर रहती हैं, इसलिए उनके बच्चों को परेशान किया जा रहा है। इस पर राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने कहा- अंग्रेजी में एक कहावत है... लड़खड़ाती नाव से सबसे पहले कौन भागता? यही हाल हो रहा है इनका। डरे हुए हैं यूपी से।
जिन लोगों में मानवीय भावनाएं नहीं, उन्हें संदन में बैठने का अधिकार नहीं
जया ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं इसलिए ये लोग समाजवादी पार्टी के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं। लाल टोपियों से घबरा गए हैं। ये लाल टोपी ही इन लोगों को कटघरे में खड़ा करेगी। जया ने सोमवार को राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाया था। उन्होंने मंगलवार को कहा निलंबित 12 सांसदों में से 5 महिलाएं हैं, बाकी पुरुष हैं। इन्होंने ऐसा क्या कर दिया है कि ये लोग एक महीने से ठंड में बैठे हुए हैं। जिन लोगों में मानवीय भावनाएं नहीं हैं, उन्हें सदन में बैठने का अधिकार नहीं है।
ऐश्वर्या से ईडी ने की थी 5 घंटे पूछताछ
पनामा पेपर्स लीक मामले में ऐश्वर्या राय को ईडी ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। आरोप है कि ऐश्वर्या ने कथित तौर पर विदेशों में पैसा जमा किया। इस पैसे के जरिये अभिषेक को एक कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था। ऐश्वर्या भी इस कंपनी में शेयर होल्डर थीं। इस कंपनी को 2008 में बंद कर दिया गया था। इसी सिलसिले में ऐश्वर्या से साढ़े 5 घंटे पूछताछ हुई थी। ऐश्वर्या ने इन आरोपों को निराधार बताया है
यह भी पढ़ें
राज्यसभा में जया बच्चन ने सरकार को दे डाला श्राप, कहा - आपके बुरे दिन आएंगे, जानें क्यों हुईं इतनी नाराज...
Aishwarya Rai के खिलाफ एक शब्द नहीं सुनतीं Jaya Bachchan, कभी संसद में भड़कीं तो कभी Shahrukh Khan को फटकारा