केरल में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने पांच दुकानों में चोरी करने के बाद 6वीं जगह पहुंचकर अपना मन बदल दिया और बिना चोरी किए ही बाहर आ गया। दरअसल, यह घर पूर्व सैनिक का था।
एर्नाकुलम. केरल में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने पांच दुकानों में चोरी करने के बाद 6वीं जगह पहुंचकर अपना मन बदल दिया और बिना चोरी किए ही बाहर आ गया। दरअसल, यह घर पूर्व सैनिक का था। जैसे ही चोर अंदर घुसा और उसने जवान की वर्दी देखी तो उसने चोरी करने के इरादे को बदल दिया। इतना ही नहीं चोर ने दीवार पर एक माफी नामा भी लिखा।
इसाक मानी पूर्व सैनिक हैं। वे एर्नाकुलम के तिरुवनकुलम में रहते हैं। चोर मंगलवार की रात 5 जगह चोरी करने के बाद उनके घर में घुसा। लेकिन जब उसने देखा कि यह घर एक पूर्व आर्मी जवान का है, उसने वहां रखी शराब पी। फिर दीवार पर मलयालम भाषा में माफी नामा भी लिखा।
टूटा था घर का दरवाजा
बुधवार सुबह जब घर की देखरेख करने वाली महिला ने दरवाजा टूटा देखा तो उसने पुलिस को जानकारी दी। लेकिन जब पुलिस ने देखा तो यहां से कुछ भी चोरी नहीं हुआ था। बल्कि दीवार पर एक मैसेज भी लिखा था।
'मुझे माफ कर दो'
चोर ने लिखा, मैंने बाइबिल की सातवीं आज्ञा (तुम चोरी नहीं करोगे) को तोड़ दिया। मुझे नहीं पता था कि यह एक जवान का घर है। मुझे यह तब पता चला जब मैंने यहां आर्मी की कैप देखी। मुझे माफ कर दो। मुझे पता होता कि यह सैनिक का घर है, तो मैं यहां कभी नहीं आता।
चोर ने पांच दुकानों में की चोरी
पुलिस ने बताया कि इस घर से पहले चोर ने पांच दुकानों में चोरी की। सभी जगहों पर उसने दरवाजे का ताला तोड़ा। उसने सैनिक के घर पर एक दुकान से चोरी किया हुआ पर्स भी रख दिया। साथ ही उसे दुकान मालिक को लौटाने का भी आग्रह किया।