भारतीय नेवी में शामिल होने के लिए तैयार तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी, जानिए कितनी ताकतवर है INS करंज

तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी10 मार्च को मुंबई में भारतीय नेवी में शामिल की जाएगी। इसे INS करंज के तौर पर नौसेना में कमीशन किया जाएगा। सरकार के 'मेक-इन-इंडिया ' अभियान के तहत एक कदम आगे बढ़ाते हुए युद्धपोत निर्माता मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने पिछले महीने परियोजना की दूसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी पी -75 को भारतीय नौसेना को सौंप दिया था।
 

नई दिल्ली. तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी10 मार्च को मुंबई में भारतीय नेवी में शामिल की जाएगी। इसे INS करंज के तौर पर नौसेना में कमीशन किया जाएगा। सरकार के 'मेक-इन-इंडिया ' अभियान के तहत एक कदम आगे बढ़ाते हुए युद्धपोत निर्माता मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने पिछले महीने परियोजना की दूसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी पी -75 को भारतीय नौसेना को सौंप दिया था।

यह पनडुब्बी भारतीय नौसेना में आईएनएस करंज के तौर पर कमीशन की जाएगी। करंज सौंपने के साथ ही भारत ने पनडुब्बी बनाने वाले देश के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। इस समझौते के तहत 6 पनडुब्बी नेवी को सौंपी जाएंगी। वेला और वजीर का अभी ट्रायल चल रहा है। वहीं, 6वीं पनडुब्बी आउफिटिंग स्टेज में है। 

Latest Videos

"

 कितनी ताकतवर है INS करंज
आईएनएस करंज में सतह और पानी के अंदर से टॉरपीडो और ट्यूब लॉन्च एंटी शिप मिसाइल दागने की क्षमता है। करंज सटीक निशाना लगाकर दुश्मन को तबाह करने की क्षमता रखती है। इसके अलावा पनडुब्बी में एंटी सरफेस वॉरफेयर, एंटी सबमरीन वॉरफेयर, खुफिया जानकारी जुटाने, माइन लेइंग और एरिया सर्विलांस जैसे मिशनों को अंजाम देने की क्षमता रखता है। 

खास बात ये है कि ये पनडुब्बी ऐसी तकनीक के साथ बनाई गई है कि दुश्मन देश की नौसेना इसकी टोह भी नहीं ले सकती। इसमें साइलेंसिंग तकनीक, लो रेडिएटेड नॉइज लेवल, हाइड्रो डायनेमिकली ऑपटिमाइज्ड शेप शामिल है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live