भारतीय नेवी में शामिल होने के लिए तैयार तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी, जानिए कितनी ताकतवर है INS करंज

Published : Mar 09, 2021, 09:50 PM IST
भारतीय नेवी में शामिल होने के लिए तैयार तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी, जानिए कितनी ताकतवर है INS करंज

सार

तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी10 मार्च को मुंबई में भारतीय नेवी में शामिल की जाएगी। इसे INS करंज के तौर पर नौसेना में कमीशन किया जाएगा। सरकार के 'मेक-इन-इंडिया ' अभियान के तहत एक कदम आगे बढ़ाते हुए युद्धपोत निर्माता मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने पिछले महीने परियोजना की दूसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी पी -75 को भारतीय नौसेना को सौंप दिया था।  

नई दिल्ली. तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी10 मार्च को मुंबई में भारतीय नेवी में शामिल की जाएगी। इसे INS करंज के तौर पर नौसेना में कमीशन किया जाएगा। सरकार के 'मेक-इन-इंडिया ' अभियान के तहत एक कदम आगे बढ़ाते हुए युद्धपोत निर्माता मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने पिछले महीने परियोजना की दूसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी पी -75 को भारतीय नौसेना को सौंप दिया था।

यह पनडुब्बी भारतीय नौसेना में आईएनएस करंज के तौर पर कमीशन की जाएगी। करंज सौंपने के साथ ही भारत ने पनडुब्बी बनाने वाले देश के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। इस समझौते के तहत 6 पनडुब्बी नेवी को सौंपी जाएंगी। वेला और वजीर का अभी ट्रायल चल रहा है। वहीं, 6वीं पनडुब्बी आउफिटिंग स्टेज में है। 

"

 कितनी ताकतवर है INS करंज
आईएनएस करंज में सतह और पानी के अंदर से टॉरपीडो और ट्यूब लॉन्च एंटी शिप मिसाइल दागने की क्षमता है। करंज सटीक निशाना लगाकर दुश्मन को तबाह करने की क्षमता रखती है। इसके अलावा पनडुब्बी में एंटी सरफेस वॉरफेयर, एंटी सबमरीन वॉरफेयर, खुफिया जानकारी जुटाने, माइन लेइंग और एरिया सर्विलांस जैसे मिशनों को अंजाम देने की क्षमता रखता है। 

खास बात ये है कि ये पनडुब्बी ऐसी तकनीक के साथ बनाई गई है कि दुश्मन देश की नौसेना इसकी टोह भी नहीं ले सकती। इसमें साइलेंसिंग तकनीक, लो रेडिएटेड नॉइज लेवल, हाइड्रो डायनेमिकली ऑपटिमाइज्ड शेप शामिल है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video