Girlfriend ऐसा भी षड्यंत्र रचेगी, प्रेमी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा, केरल की चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री

केरल के तिरुवनंतपुर जिले के परस्सला में गर्लफ्रेंड द्वारा अपने बॉयफ्रेंड को जहर देकर मारने के मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 25 अक्टूबर को प्रेमी शेरोन राज की मौत हो गई थी।

Amitabh Budholiya | Published : Oct 31, 2022 5:05 AM IST / Updated: Nov 02 2022, 10:16 AM IST

तिरुवनंतपुरम. केरल के तिरुवनंतपुर जिले के परस्सला में गर्लफ्रेंड द्वारा अपने बॉयफ्रेंड को जहर देकर मारने के मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 25 अक्टूबर को प्रेमी शेरोन राज की मौत हो गई थी। मृतक बीएससी के अंतिम वर्ष का छात्र था। 14 अक्टूबर को शेरोन की गर्लफ्रेंड ग्रीष्मा उसे अपने घर लेकर गई थी। वहां परिजनों के साथ मिलकर उसे जूस में कीटनाशक पिला दिया गया था। बॉडी ऑर्गन फेल होने से उसकी मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह प्री-प्लांड मर्डर है। इसे अंधविश्वास से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रेमिका ने हत्या करना कबूल कर लिया है, लेकिन असली वजह अभी आना बाकी है। पढ़िए चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री...


1. रविवार(30 अक्टूबर) को पुलिस की पूछताछ के दौरान प्रेमिका ग्रीष्मा(इसे ग्रीशा भी कहते हैं-reeshma) ने स्वीकार किया कि उसने कषायम (आयुर्वेदिक दवा) में जहर मिलाकर शेरोन को पिला दिया था।

Latest Videos

2. पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी ने शेरोन के ड्रिंक में कॉपर सल्फेट( एक रसायन जो मुख्य रूप से एक कीटनाशक के रूप में उपयोग किया जाता है) मिलाया दिया था। ग्रीष्मा ने अपने मामा द्वारा कृषि के काम के लिए रखे कॉपर सल्फेट का उपयोग किया था। मामा इन्हीं के साथ रहता है।

3. इससे पहले शनिवार(29 अक्टूबर) को मामले की जांच अपने हाथ में लेने वाली डिस्ट्रिक क्राइम ब्रांच की 8 घंटे से अधिक पूछताछ के बाद ग्रीष्मा और उसका परिवार रविवार सुबह करीब 10 बजे पूछताछ के लिए एसपी कार्यालय पहुंचा था। साथ में उसके माता-पिता और एक अन्य रिश्तेदार भी थे। डीएसपी जॉनसन और एएसपी सल्फिकर के नेतृत्व में जांच दल ने उनसे पूछताछ की। 

4. रिपोर्टों के अनुसार, ADGP एमआर अजितकुमार जल्द ही मीडिया के सामने रूबरू होकर जांच और उसके रिजल्ट के बारे में अधिक जानकारी देंगे। पूछताछ के दौरान ग्रीष्मा ने जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस को घटना के बारे में विस्तार से बताया। 

5. बता दें कि तिरुवनंतपुरम जिले के परस्सला की रहने वाले शेरोन की 25 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज में 11 दिन तक भर्ती रहने के बाद मौत हो गई थी। परिवार ने आरोप लगाया था कि शेरोन की गर्लफ्रेंड और उनके परिवार ने उन्हें कुछ कषायम (आयुर्वेदिक काढ़ा) और एक्सपायर्ड जूस(जहर) दिया था।

6. शेरोन के पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टरों ने बॉडी के केमिकल एग्जामिनेशन की सिफारिश की थी। तिरुवनंतपुरम के ग्रामीण एसपी डी सिल्पा ने शनिवार को कहा था कि मल्टीपल आर्गन फेल्योर होने के कारण शेरोन की मौत हुई थी। 

7. शेरोन के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि शेरोन 14 अक्टूबर को अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया था और बाद में उसे उल्टी सहित बेचैनी होने लगी। शेरोन के परिवार ने दावा किया था कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि किसी तरह के एसिड पदार्थ ने उनके आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंचाया है। 

8. 14 अक्टूबर को शेरोन ने जूस पिया था। उसी रात उसे एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 25 अक्टूबर को मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से उनकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें
दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क ने twitter तक खरीद लिया, पर उनकी lover'बू-बू' ने सबकुछ बेच डाला, देखिए क्या बिका
स्टेशन पर टॉप-जींस पहने खड़ी थी लड़की, महिला ने किया अश्लील कमेंट, इसके बाद हर कोई टूट पड़ा...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

स्पेनिश पीएम के साथ रोड शो कर रहे थे मोदी, अचानक रोकी गाड़ी फिर हर दिल को छू गया ये अंदाज
LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी ने वायनाड के मीनांगडी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया
कौन हैं शाइना एनसी? जानें BJP छोड़ किस पार्टी से लड़ रही हैं चुनाव । Shaina NC
धनतेरस पर बीमारियां होंगी छू मंतर! करें ये खास उपाय #Shorts
PM Modi ने किया Ratan Tata को याद, कहा- आज अगर वो हमारे बीच होते तो... #Shorts