कमाल: कोरोना की दूसरी लहर भी इस गांव को छू नहीं पाई, जानिए कैसे लोगों ने खुद को रखा सुरक्षित

कोरोना की दूसरी लहर में भारत के ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में ओडिशा के गंजम जिले का एक गांव पूरे राज्य के लिए मॉडल ना हुआ है। 1234 लोगों की आबादी वाले करनजारा गांव में महामारी की शुरुआत से अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। 

भुवनेश्वर. कोरोना की दूसरी लहर में भारत के ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में ओडिशा के गंजम जिले का एक गांव पूरे राज्य के लिए मॉडल ना हुआ है। 1234 लोगों की आबादी वाले करनजारा गांव में महामारी की शुरुआत से अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। 

यहां तक कि यहां के रहने वाले लोगों में कोरोना का लक्षण भी नहीं दिखा है। यहां प्रशासन ने जनवरी में करीब 32 लोगों का कोरोना टेस्ट किया था, लेकिन सभी निगेटिव मिले थे। 

Latest Videos

डोर टू डोर हो रहा सर्वे
राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बुजुर्गों और हल्के लक्षणों वाले या बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए नियमित रूप से गांव में घर-घर जाकर सर्वेक्षण करती हैं। इन आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गांव के लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई। 

क्यों गांव तक नहीं पहुंचा कोरोना
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में गंजम जिले के कलेक्टर विजय कुलंगे ने गांव का दौरा किया था। वे बताते हैं कि गांव के लोग कोरोना को लेकर काफी जागरूक हैं और इससे बचने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां हर बच्चा और महिलाएं तक मास्क पहन रही हैं, इसके अलावा वे सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान देती हैं। 

बिना काम के कोई गांव वाला नहीं निकलता बाहर
उन्होंने बताया कि गांव का कोई भी शख्स बिना जरूरी काम के घर से बाहर तक नहीं निकलता। इतना ही नहीं, महामारी की शुरुआत से ही, प्रशासन ने गांव में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को लेकर जानकारी दी है। 

इतना ही नहीं इस गांव के कई युवा मुंबई में काम करते हैं। हालांकि, सभी नहीं लौटे थे। लेकिन जो युवा लौटे थे, वे पहले 14 दिन सेल्फ क्वारंटीन रहे थे, इसके बाद गांव में लौटे थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts