Yaas Cyclone: डेढ़ सौ किमी प्रतिघंटा से भी अधिक स्पीड से गुजरेगा तूफान, सेना हाई अलर्ट पर

पश्चिम बंगाल में सेना ने बचाव व राहत कार्य के लिए आठ टीमें तैनात की है। इसके अतिरिक्त एक इंजीनियर टाॅस्क फोर्स भी भेजा है। जबकि उड़ीसा में ‘यास’ तूफान से बचाव व राहत के लिए दो टीमें और दो इंजीनियर टाॅस्क फोर्स भेजी है। 

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘यास’ की तबाही से बचाव व राहत कार्य के लिए भारतीय सेना अलर्ट मोड पर है। सेना बचाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। सेना ने उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में नौ राहत दल और तीन इंजीनियर टाॅस्क फोर्स तैनात किए हैं। 

पश्चिम बंगाल में आठ टीमें तैनात

Latest Videos

पश्चिम बंगाल में सेना ने बचाव व राहत कार्य के लिए आठ टीमें तैनात की है। इसके अतिरिक्त एक इंजीनियर टाॅस्क फोर्स भी भेजा है। जबकि उड़ीसा में ‘यास’ तूफान से बचाव व राहत के लिए दो टीमें और दो इंजीनियर टाॅस्क फोर्स भेजी है। 

नौसेना कर रही है निगरानी

भारतीय नौ सेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा कि हम चक्रवाती तूफान पर नजर बनाएं हुए हैं। ईस्टर्न नेवल कमांड हेडक्वाटर्स और पश्चिम बंगाल व उड़ीसा के नेवल आफिसर्स-इन-चार्ज चक्रवाती तूफान से बचाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं। ये लोग राज्य व आपदा दलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। 

नेवी के जहाज मदद के लिए तैनात

चक्रवाती तूफान के दौरान या बाद में लोगों की मदद के लिए चार नेवी के जहाजों को लगाया गया है। नेवल एयरक्राफ्ट को नेववल स्टेशन पर तैनात किया गया है। आईएनएस देगा को विशाखापट्टनम और आईएनएस रजली को चेन्नई के पास तैनात किया गया है। यह एरियल सर्वे कर नुकसान और बर्बादी का आंकलन करने में सक्षम होने के साथ कहीं भी अगर लोग फंसे होते हैं या मदद की जरूरत होगी तो उसके लिए उपलब्ध होगा। 

26 को तूफान बंगाल और उड़ीसा से गुजरेगा

पश्चिम बंगाल, उससे सटे उत्तरी उड़ीसा और बंग्लादेश कोस्ट के आसपास से ‘यास’ तूफान 26 मई को 155-165 किलोमीटिर प्रति घंटा की स्पीड से गुजर सकता है। इस दौरान भारी बारिश और तूफान की आशंका है। इससे काफी नुकसान पहुंचाने की आशंका जताई जा रही है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts