यह ट्रेन कराएगी उड़ीसा के दर्शन, अंदर घुसते ही देखेगी उड़ीसा की संस्कृति

ट्रेन के बाहरी हिस्से पर अच्छी गुणवत्ता की वाइनल शीट लगाने के कार्य को नाल्को प्रायोजित करेगा। ट्रेन को राज्य की नृत्य कलाओं, पुरातत्व स्मारकों और वनस्पतियों एवं जीवों के चित्रों से सजाया जाएगा। ये डिजाइन ट्रेन के बाहर शीशे की खिड़कियों के बीच लगाए जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2019 12:28 PM IST

भुवनेश्वर. भुवनेश्वर से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के माध्यम से ओडिशा की कला, संस्कृति और विरासत को दर्शाया जाएगा और एक सार्वजनिक क्षेत्र की शीर्ष एल्युमिनियम कंपनी के विज्ञापन इस पर प्रदर्शित किए जाएंगे। पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) और राष्ट्रीय एल्युमिनियम कंपनी (नाल्को) के बीच इस संबंध में सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

ट्रेन में दिखेंगी उड़ीसा की झलकियां 
ट्रेन के बाहरी हिस्से पर अच्छी गुणवत्ता की वाइनल शीट लगाने के कार्य को नाल्को प्रायोजित करेगा। ट्रेन को राज्य की नृत्य कलाओं, पुरातत्व स्मारकों और वनस्पतियों एवं जीवों के चित्रों से सजाया जाएगा। ये डिजाइन ट्रेन के बाहर शीशे की खिड़कियों के बीच लगाए जाएंगे। इसके अलावा शीर्ष पर और नीचे दो पट्टियां लगाई जाएंगी जो ‘पट्टचित्र’ प्रारूप में विभिन्न डिजाइन को पेश करेंगी।

Latest Videos

रेल्वे को मिलेंगे तीन करोड़
पूर्वी तटीय रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक अजय बेहरा ने कहा, ‘‘यह राज्य में पर्यटन और पारंपरिक कला को बढ़ावा देने में लाभकारी होगा। ट्रेन के डिब्बों पर नाल्को के डिजाइन और लोग भी दिखाए जाएंगे। राजधानी एक्सप्रेस के तीन रैक हैं और हर रैक में करीब 15 डिब्बे हैं। नाल्को विज्ञापन राजस्व के रूप में पूर्वी तटीय रेलवे को हर रैक के लिए एक करोड़ रुपए यानी कुल तीन करोड़ रुपए देगा।

बड़ी हस्तियों ने की सराहना 
अभिनेत्री नंदिता दास, गायक प्रफुल्ला कार, नर्तकी इलियाना सीतारिष्टी और मूर्तिकार सुदर्शन साहू समेत कई जानी मानी हस्तियों ने इन प्रयासों की सराहना की है।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन