नर्स के रूप में काम कर रही यह महिला निकली आतंकवादी, रच रही थी हिंदू नेताओं के हत्या की साजिश

Published : Nov 12, 2019, 09:48 AM IST
नर्स के रूप में काम कर रही यह महिला निकली आतंकवादी, रच रही थी हिंदू नेताओं के हत्या की साजिश

सार

पंजाब पुलिस की ऑपरेशन सेल ने एक महिला समेत दो खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसमें सामने आया है कि दोनों देश के हिंदू नेताओं के हत्या की साजिश रच रहे थे। 

अमृतसर. पंजाब पुलिस की ऑपरेशन सेल ने एक महिला समेत दो खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जो लुधियाना में बतौर नर्स काम कर रही थी जबकि दूसरी गिरफ्तारी गुरदासपुर में की गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर हिंदू संगठनों के कई नेता थे। इसके अलावा इनका मकसद पंजाब में फिर से आतंकी गतिविधियों को बढ़ाना है.। इसके लिए इन्हें विदेश से फंड भी मिल रहे थे। 

आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश 

पंजाब पुलिस की ऑपरेशन सेल ने 2 खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है जो पंजाब में आतंकी गतिविधियों को फिर से बढ़ावा देने की फिराक में थे। महिला का साथी गुरदासपुर से गिरफ्तार किया गया। जो दुबई में बतौर ड्राइवर काम कर चुका है।  पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दोनों कई बड़ी हत्याओं की साजिश रच रहे थे। उनकी योजना कुछ हिंदूवादी नेताओं की हत्या करने की भी थी। 

नर्स के रूप में कर रही थी काम 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान कर ली गई है। सुरिंदर कौर नाम की गिरफ्तार महिला फरीदकोट की रहने वाली बताई जा रही है। जो लुधियाना के एक निजी अस्पताल में बतौर नर्स काम करती थी। जिस पर स्पेशल सेल की पुलिस पिछले महीने से नजर रखी हुई थी। जबकि सुरिंदर कौर के पुरुष साथी की पहचान लखबीर सिंह के रूप में हुई है जो होशियारपुर का रहने वाला है और दुबई में ड्राइवर के रूप में काम कर चुका है।  पुलिस अफसरों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने थे और फेसबुक फ्रेंड थे।

विदेशों से मिलता था पैसा 

दोनों गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि इन दोनों की योजना पंजाब में आंतकी गतिविधियों को फिर से जीवित करने की थी। उन्हें इसके लिए विदेश से पैसा मिलता था। पंजाब पुलिस को गिरफ्तार आतंकियों और विदेश में बसे खालिस्तानी अलगाववादियों के बीच संपर्क की जानकारी हाथ लगी है। पकड़े गए सुरिंदर कौर और लखबीर सिंह को कोर्ट में पेश कर दिया गया जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।  

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला