Threat to Salman Khan: दबंग खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पूछताछ, जानें क्या है मामला

Published : Jun 09, 2022, 03:54 PM IST
Threat to Salman Khan: दबंग खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पूछताछ, जानें क्या है मामला

सार

बालीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को धमकी भरा लेटर (Threat Letter) लिखने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। मुबंई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने आरोपी से पूछताछ भी की है।  

मुंबई. अभिनेता सलमान खान व उनके पिता को धमकी भरा लेटर लिखने के आरोपी से मुंबई क्राइम ने पूछताछ की है। पंजाब के सिंगर मूसेवाला के मर्डर केस में गिरफ्तार सिद्धेश कांबले से पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम पुणे पहुंची और इंक्वयरी शुरू की गई। सिद्धेश हिरामन कांबले उर्फ महाकाल को फेमस पंजाबी सिंगर व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि सिद्धेश से धमकी भरे लेटर लिखने के मामले में भी पूछताछ की गई। 

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि लारेंस विश्नोई गिरोह से जुड़े कांबले को बुधवार को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि गुरूवार सुबह मुंबई के डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस संग्राम सिंह निशानदार पुणे क्राइम ब्रांच आफिस पहुंचे और इंक्वायरी शुरू की। कांबले यह पूछताछ हुई कि एक्टर सलमान खान व उनके पिता सलीम खान को टार्गेट करके लिखे गए लेटर में विश्नोई गैंग का हाथ है या नहीं।


कहां मिला था लेटर
बीते रविवार को फेमस स्क्रीनप्ले राइटर व सलमान खान के पिता सलीम खान बांद्रा में एक बेंच पर बैठे थे। तभी एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास एक लेटर रख गया जिसमें उन्हें और उनके एक्टर बेटे सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। बाद में सलीम खान ने पुलिस से संपर्क किया और एक एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में सलीम खान व सलमान के बयान भी दर्ज कर चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि कांबले को सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है। जबकि इसके एक और साथी संतोष जाधव की पहचान हुई है, जो पुणे का रहने वाला है और गिरोह का शातिर शूटर भी है। कांबले को पुणे ग्रामीण पुलिस तलाश रही थी क्योंकि उस पर आरोप है कि एक हत्या में मामले में शामिल जाधव को उसने पनाह दी थी। 

यह भी पढ़ें

नूपुर शर्मा विवाद में चुप्पी को लेकर सलमान, शाहरुख़, आमिर पर भड़के नसीरुद्दीन शाह, जानिए कैसे निकाली भड़ास
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा आइलैंड क्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज