हवाई खतरा! बम की धमकियों से दहशत, क्या है माजरा?

Published : Oct 27, 2024, 07:37 PM ISTUpdated : Oct 27, 2024, 09:38 PM IST
indian airlines old

सार

पिछले 14 दिनों में भारतीय एयरलाइन्स को 350 से ज़्यादा बम की धमकियाँ मिली हैं, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। रविवार को ही 50 धमकियाँ मिलीं, जानिए क्या है पूरा मामला।

Three Indian airlines bomb threat: इंडियन एयरलाइन्स को बम हमले की धमकियां लगातार मिल रहीं हैं। एविएशन मिनिस्ट्री और डीजीसीए की सक्रियता के बाद भी बम की धमकियों में कोई कमी नहीं आई है। रविवार को तीन एयरलाइन्स को बम की 50 धमकियां मिली हैं। बीते 14 दिनों में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को कम से कम 350 धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि, इन मिली धमकियों की जांच में अभी तक सभी धमकियां झूठी निकली लेकिन इन धमकियों की वजह से एयरलाइन्स को एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है।

14 दिनों में 350 से ज्यादा धमकियां...

इंडियन एयरलाइन्स कंपनियों को बीते 14 दिनों में 350 से अधिक फ्लाइट्स को बम की धमकियां मिली हैं। रविवार यानी 27 अक्टूबर को 50 फ्लाइट्स को बम की धमकियां मिली। इसमें इंडिगो की 18 फ्लाइट्स, विस्तारा की 17 और अकासा की 15 फ्लाइट्स को बम थ्रेट मिले। इसी तरह 26 अक्टूबर को 33 फ्लाइट्स को बम की धमकियां मिलीं तो 25 अक्टूबर को 27 फ्लाइट्स की धमकियां मिलीं। 24 अक्टूबर को 85 फ्लाइट्स को धमकियां मिली। 22 अक्टूबर को 50 फ्लाइट्स तो 21 अक्टूबर को 50 से अधिक धमकियां मिलीं। 20 अक्टूबर को 25 धमकियां तो 19 अक्टूबर को 30 धमकियां मिलीं। 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच 18 फ्लाइट्स को धमकियां मिलीं। इसमें 18 अक्टूबर केा 2 तो 17 को एक फ्लाइट, 16 अक्टूबर को 5, 15 अक्टूबर को 7 और 14 अक्टूबर को 3 फ्लाइट्स को धमकियां मिलीं।

केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी

इंडियन एयरलाइन कंपनियों की फ्लाइट्स को मिल रही धमकियों को लेकर गंभीरता दिखाते हुए केंद्र सरकार की आईटी मिनिस्ट्री ने एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय की 26 अक्टूबर को एडवाइजरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा कि अगर वे ऐसी झूठी सूचनाओं को फौरन नहीं हटाते हैं तो उन्हें आईटी एक्ट के तहत मिलने वाली इम्युनिटी रद्द कर दी जाएगी। ऐसी सूचनाओं को तुरंत हटाकर इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी देनी होगी।

यह भी पढ़ें:

बंगाल में सियासी संग्राम: 2026 में BJP खिलाएगी कमल? शाह का बड़ा दावा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला