
Amit Shah in Kolkata: बीजेपी के मुख्य रणनीतिकार अमित शाह ने पश्चिम बंगाल चुनाव की तैयारियों को अभी से शुरू कर दिया है। कोलकाता पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 2026 में बंगाल में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा में हमारी सीटें कम होने पर ममता दीदी बहुत मजाक उड़ा रहीं थीं लेकिन महज दो सीटों वाली पार्टी का शुरू से ही लक्ष्य 370 को हटाना था और हम कई दशक बाद सफल हुए। इसी तरह बंगाल से भी घुसपैठिए हटाना हमारा लक्ष्य है।
अमित शाह ने कहा:ममता दीदी हमारी सीटें कम होने पर खुश हो रही थीं। मत भूलिए, हम एक ऐसी पार्टी हैं जिसकी दो सीटें थीं लेकिन हमारा लक्ष्य अनुच्छेद 370 को हटाना था। बंगाल में राज्य प्रायोजित घुसपैठ है और इसे रोकने का एकमात्र तरीका 2026 में भाजपा को चुनना है। रवींद्र संगीत की जगह, आज बंगाल में बमों की आवाज़ सुनाई दे रही है। 2026 में भाजपा दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।
राज्य सरकार के खिलाफ जनता काफी मुखर है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 वर्षीय डॉक्टर की बलात्कार-हत्या के बाद कोलकाता में सरकार विरोधी माहौल काफी उभरा है। इन विरोधों को बीजेपी काफी ठीक ढंग से भुनाने की कोशिश में है।
बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप कर हत्या कर दी गई थी। डॉक्टर का शव कॉलेज कैंपस के सेमीनार हॉल में मिला था। 9 अगस्त की घटना के बाद से कोलकाता और राज्य के बड़े हिस्से में जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन पूरे देश में हुआ। विरोध प्रदर्शनों में नागरिक समाज भी शामिल हुआ था। हालांकि, राज्य पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ डॉक्टर्स की मीटिंग के बाद काफी दिनों से चल रहा धरना-प्रदर्शन वापस ले लिया गया। लेकिन राज्य में अभी भी आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़ें:
भारत-चीन समझौता: क्या है LAC पर पेट्रोलिंग Pact की असली वजह?
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.