मेघालय में कांग्रेस को झटका: 4 में से 3 विधायक बीजेपी गठबंधन में शामिल

मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के तीन विधायक नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही 60 सदस्यीय विधानसभा में NPP के सदस्यों की संख्या 31 हो गई है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 20, 2024 8:27 AM IST

शिलांग: मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के तीन विधायक नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही 60 सदस्यीय विधानसभा में NPP के सदस्यों की संख्या 31 हो गई है। इससे पहले यूडीपी, बीजेपी गठबंधन में सरकार चला रही NPP को अब सदन में बिना किसी गठबंधन के बहुमत हासिल हो गया है।

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सेलेस्टाइन लिंगदोह, गैब्रियल वाहलांग और चार्ल्स मारगनर कांग्रेस छोड़कर NPP में शामिल हो गए हैं। राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को NPP में शामिल होने के अपने फैसले की जानकारी दे दी है। 16 अगस्त को कांग्रेस ने इन तीनों नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में छह साल के लिए निलंबित कर दिया था। NPP अध्यक्ष और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने इन विधायकों का पार्टी में स्वागत किया। सोमवार को शिलांग में आयोजित एक कार्यक्रम में इन विधायकों ने NPP की सदस्यता ग्रहण की।

Latest Videos

मौजूदा NPP गठबंधन में यूडीपी के 12, एचएसपीडीपी और बीजेपी के दो-दो विधायक हैं। 1972 में अपने गठन के बाद से कई सीटें जीतने वाली कांग्रेस अब एक सीट पर सिमट कर रह गई है। मेलियम विधानसभा क्षेत्र से रोनी वी. लिंगदोह ही मेघालय विधानसभा में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हैं।

हाल ही में हुए तुरा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सैलेन्ग ए. संगमा ने जीत हासिल की थी। सैलेन्ग ए. संगमा ने NPP उम्मीदवार अगाथा के. संगमा को हराया था। इससे पहले तुरा सीट पर मिली हार के लिए बीजेपी के साथ NPP गठबंधन की काफी आलोचना हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts