दिल्ली में 15 दिन में दूसरी बड़ी आग, किराड़ी में सोते वक्त जिंदा जल गए 9 लोग

किराड़ी में आग लगने से हुई दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है। यह आग कपड़े की एक गोदाम में लगी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के किराड़ी इलाके में इंदर एनक्लेव में 4 मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।  

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2019 2:11 AM IST / Updated: Dec 23 2019, 08:04 AM IST

नई दिल्ली. किराड़ी में आग लगने से हुई दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है। यह आग कपड़े की एक गोदाम में लगी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के किराड़ी इलाके में इंदर एनक्लेव में 4 मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। इमारत के निचले हिस्से में कपड़े के गोदाम में करीब 12 बजे आग लगी।

ज्यादा हो सकती है मृतकों की संख्या
आग के चपेट में एक दर्जन से ज्यादा लोग आ गए। 9 लोगों की मौत हो गई है। चश्मदीदों के अनुसार मृतकों की संख्या ज्यादा हो सकती है। झुलसे लोगों का संजय गांधी और पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है।

आग लगी फिर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ
4 मंजिला इमारत में आग लगी, फिर वहां रखे एक सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। मरने वाले लोगों में मकान मालिक और किरायदार के परिवार वाले हैं। सभी ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। इनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं थीं। इन्हें भागने का भी मौका नहीं मिला।

Share this article
click me!