हैदराबाद में डॉक्टर से गैंगरेप के बाद एक बार फिर से महिला सुरक्षा का मुद्दा उठा है। इस बीच दिल्ली में एक मां ने अपनी 6 साल की बच्ची पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश की। हालांकि वक्त रहते ही पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करा दिया।
नई दिल्ली. हैदराबाद में डॉक्टर से गैंगरेप के बाद एक बार फिर से महिला सुरक्षा का मुद्दा उठा है। इस बीच दिल्ली में एक मां ने अपनी 6 साल की बच्ची पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश की। हालांकि वक्त रहते ही पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करा दिया। महिला सफदरगंज अस्पताल के सामने उन्नाव रेप पीड़िता को जलाने के मामले में विरोध प्रदर्शन कर रही थी। तभी वह अपनी 6 साल की बेटी पर पेट्रोल छिड़कने लगी। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। अभी तक यह नहीं पता चला है कि आखिर उसने अपनी ही बेटी को जलाने की कोशिश क्यों किया।
उन्नाव रेप पीड़िता की मौत
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने दिल्ली के सफदरगंज में रात 11.40 बजे दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने कहा कि रेप पीड़िता को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद हम उसे बचा नहीं सके। पीड़िता का 95% शरीर जल चुका था। मौत पर भाई ने कहा कि अब शव में जलाने लायक कुछ बचा नहीं है, उस दफनाएंगे।
"मैं बच तो जाऊंगा ना, आरोपियों को फांसी दे देना" : सफदरगंज के डॉक्टर के मुताबिक, पीड़िता आखिरी वक्त पूछती रही कि मैं बच तो जाऊंगी ना। उसने दोषियों को फांसी की मांग की। उसने कहा कि मेरे दोषियों को मत छोड़ना।
पिता ने कहा, हैदराबाद की तरफ मिले इंसाफ : उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने कहा कि मुझे हैदराबाद जैसा इंसाफ चाहिए। मेरी बेटी को जलाने वाले आरोपियों को दौड़ाकर गोली मार देना चाहिए।
फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्नाव की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं। सरकार उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलवाएगी।