प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में जमीन से आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन उड़ाने पर भी रोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा के तहत दो दिनों तक दिल्ली में पैराग्लाइडर्स, हैंग मोटर्स और ड्रोन समेत अन्य तकनीकी यंत्र उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपत ग्रहण करने जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है। 9 जून को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण होगा। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से भी पूरे दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शपथ ग्रहण होने तक दो दिनों के लिए पैराग्लाइडर, ड्रोन आदि उड़ाने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

दिल्ली पुलिस की हाई सिक्योरिटी
प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह नौ जून को होने जा रहा है। ऐसे में समारोह की सुरक्षा को लेकर दिल्ली में जगह-जगह पुलिस की कड़ी सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिल्ली के एनसीटी के अधिकार क्षेत्र में पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों को उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध दो दिनों के लिए लगाया गया है।

Latest Videos

पढ़ें पीएम मोदी एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए, पहले झुककर किया प्रणाम फिर माथे से लगाया संविधान

अराजक और आपराधिक तत्वों से खतरे की संभावना
प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह देश का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा। यहां तक कि पूरे विश्व की भारत के पीएम के शपथ ग्रहण पर नजर होगी और ऐसे में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ असामाजिक, आपराधिक और आतंकी कार्यक्रम में खतरा पैदा कर सकते हैं। इसलिए पहले से पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

एनडीए को बहुमत मिलने के बाद 293 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ अब देश में फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। नौ जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शाम 7 बजे पीएम मोदी कैबिनेट के सभी सहयोगी भी शपथ ग्रहण करेंगे। शुक्रवार को हुई बैठक में सर्व सम्मति से पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk