
नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ जेल अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई है। तिहाड़ जेल के शीर्ष अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन ने उन्हें गालियां दी और धमकी दी कि बाहर निकलने के बाद तुम सबको देख लूंगा।
गुरुवार को सूत्रों से जानकारी मिली कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ महानिदेशक (जेल) से शिकायत दर्ज कराया है। सत्येंद्र जैन को ईडी ने पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल के अंदर उनकी मालिश करने और लोगों से मिलने का वीडियो लीक हुआ था, जिसको लेकर खूब विवाद हुआ था।
VIP सुविधा रोकने पर दी धमकी
सूत्रों ने कहा कि अतिरिक्त महानिरीक्षक जेल (तिहाड़ जेल), जेल नंबर 07 (SCJ-7) के अधीक्षक, उप अधीक्षक, सहायक अधीक्षक और विधि अधिकारी ने महानिदेशक (जेल) से शिकायत की कि जैन उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। जैन ने उन्हें जेल से बाहर आने के बाद गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। आरोप है कि जैन ने अधिकारियों और अन्य लोगों को मालिश, लजीज भोजन और अन्य वीआईपी सुविधाओं का लाभ उठाने से रोकने के लिए खुलेआम धमकाया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली कांड: अंजलि की घसीटकर हत्या के बाद कार छोड़ ऑटो से भागे थे आरोपी, सामने आया नया CCTV वीडियो
8 दिसंबर को जैन के खिलाफ दो अधिकारियों ने शिकायत की थी। जेल में गलत आचरण करने के चलते जैन के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। 25 नवंबर को अधिकारी 2018 के नियम 1,272 के अनुसार जैन को नोटिस देने गए थे। इस दौरान जैन ने उन्हें धमकी दी थी। सत्येंद्र जैन ने अपनी सीसीटीवी फुटेज मीडिया को लीक करने के लिए ईडी के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई थी। उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि मीडिया में लीक हुए वीडियो दिखाने पर रोक लगाई जाए। 28 नवंबर को सत्येंद्र ने ईडी के खिलाफ दायर अपनी याचिका वापस ले ली थी।
यह भी पढ़ें- हिंद महासागर में ड्रैगन की हर चाल नाकाम करेगा राफेल, वायुसेना के बाद अब नेवी को भी मिलने जा रहा यह फाइटर प्लेन
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.