ये TIME Magazine की बात है: मोदी फिर दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में; बरादर के नाम ने चौंकाया

Time Magazine की 2021 की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में Taliban के सहसंस्थापक और अफगानिस्तान के डिप्टी पीएम मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के नाम ने सबको चौंकाया है। 

नई दिल्ली. Time Magazine की 2021 की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है। इसमें Taliban के सहसंस्थापक और अफगानिस्तान के डिप्टी पीएम मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का नाम भी शामिल किया गया है। बता दें कि बरादर की मौत की खबरें उड़ रही हैं। हालांकि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने अफवाहों का खंडन किया कि वह पिछले हफ्ते काबुल में राष्ट्रपति भवन में एक विवाद में घायल हो गए थे या मारे गए थे। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोवीशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला का नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें-दुनिया के टॉप लीडर्स को पीछे छोड़ पीएम मोदी बने दुनिया के नंबर 1 लोकप्रिय नेता, 5वें स्थान पर बाइडेन

Latest Videos

6 कैटेगरी में जारी की गई लिस्ट
टाइम मैगजीन ने बुधवार को यह लिस्ट जारी की है। इसे 6 कैटेगरी में बांटा गया है-पायनियर, आर्टिस्ट, लीडर, आइकॉन, टाइटन और इनोवेटर। लीडर की लिस्ट में भारत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इजराइल के राष्ट्रपति नफ्ताली बेनेट, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। इस लिस्ट में मोदी का पिछले साल भी नाम था। पिछले साल भारत से एक्टर आयुष्‍मान खुराना, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, HIV पर रिसर्च करने वाले रविंदर गुप्‍ता और शाहीन बाग धरने में शामिल बिल्किस बानो का भी नाम शामिल हुआ था।

यह भी पढ़ें-हिंदी दिवस पर बोले शाह-अगर PM अंतरराष्ट्रीयस्तर पर हिंदी में बोल सकते हैं, तो हमें किस बात पर शर्म आती है?

एलन मस्क ने बनाई जगह
इनोवेटर्स कैटेगरी में टेस्ला के चीफ एलन मस्क को शामिल किया गया है। इस कैटेगरी में वे अकेले हैं। लिस्ट में ब्रिटिश राजघराने के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन का नाम भी शामिल किया गया है। रूस में पकड़े गए पुतिन विरोधी कार्यकर्ता एलेक्सेई नवाल्नी और गायिका ब्रिटनी स्पियर्स भी लिस्ट में जगह पा गए हैं।

यह भी पढ़ें-मोदी का अलीगढ़ दौरा: ये देश का दुर्भाग्य है कि नई पीढ़ी को राष्ट्र नायक-नायिकाओं से अवगत नहीं कराया गया

मार्निंग कंसल्ट के सर्वे में भी मोदी ने जगह बनाई थी
इससे पहले 2 सितंबर को द मॉर्निंग कंसल्ट का सर्वे भी जारी किया गया था, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर चुने गए थे। सर्वे में मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 राष्ट्र प्रमुखों को पीछे छोड़कर 70% रेटिंग हासिल की थी।। इस सर्वे में मोदी ने कई देशों के राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों को काफी पीछे छोड़ दिया था। इनमें मेक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तक शामिल थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market