TMC में आंतरिक झगड़े की वजह से प. बंगाल में हुआ बम विस्फोट! रेलवे अधिकारियों ने किया बड़ा खुलासा

Published : Feb 18, 2021, 03:03 PM ISTUpdated : Feb 26, 2021, 10:54 AM IST
TMC में आंतरिक झगड़े की वजह से प. बंगाल में हुआ बम विस्फोट! रेलवे अधिकारियों ने किया बड़ा खुलासा

सार

मुर्शिदाबाद के निमिता रेलवे स्टेशन पर क्रूड बम से हमले पर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच को लेकर गुरुवार को कहा गया कि विस्फोट में एक राज्य मंत्री और अन्य लोग घायल हो गए। ये तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कैडरों के बीच आंतरिक झगड़े का परिणाम था।   

कोलकाता. मुर्शिदाबाद के निमिता रेलवे स्टेशन पर क्रूड बम से हमले पर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच को लेकर गुरुवार को कहा गया कि विस्फोट में एक राज्य मंत्री और अन्य लोग घायल हो गए। ये तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कैडरों के बीच आंतरिक झगड़े का परिणाम था। 

जांच अधिकारियों ने टीएमसी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के बीच राजनीतिक झगड़े की ओर इशारा करते हुए आतंकवाद के एंगल को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाकपा के कैडरों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी।

कब और कैसे हुआ ब्लास्ट?
घटना बुधवार शाम को हुई जब मंत्री जाकिर हुसैन कोलकाता के लिए ट्रेन में सवार होने के लिए निमिता रेलवे स्टेशन पर थे। टीएमसी नेता और बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने दावा किया कि इस घटना में हुसैन सहित लगभग 26 पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए और उनमें से 14 गंभीर हैं।

जाकिर हुसैन को कोलकाता के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मिलने अस्पताल गईं। उन्होंने कहा कि बम विस्फोट एक साजिश का हिस्सा है।

यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव की तैयारी है। मुख्यमंत्री ने विस्फोट में गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 5 लाख और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। राज्य सरकार ने मामले की जांच CID को सौंप दी है।

PREV

Recommended Stories

दिल्ली के स्मॉग का इलाज-क्या सच में बीजिंग की रणनीति से मिल सकती है राह!
Weather Alert: शीतलहर, घना कोहरा और बारिश का ट्रिपल अटैक-कौन से शहर होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित?