क्रिकेट के बाद अब राजनीति की पिच पर 'खेलेंगे' यूसुफ पठान, TMC ने दिया टिकट

ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से दो पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है। इनमें एक यूसुफ पठान हैं तो दूसरे कीर्ति आजाद हैं। 

Yatish Srivastava | Published : Mar 10, 2024 10:42 AM IST

कोलकाता। लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार पार्टियां अपनी चुनाव क्षेत्र के मजबूत कैंडिडेट पर विचार कर उसे चुनाव मैदान में उतारने के लिए जिम्मेदारी तय कर रही हैं। भाजपा, कांग्रेस समेत टीएमसी भी अपनी लोक सीटों पर प्रत्यशियों की घोषणा कर रही है। फिलहाल 42 सीटों पर दिए टिकट में ममता ने दो भारतीय पूर्व क्रिकेटरों पर भरोसा जताया है। इनमें यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद शामिल हैं। 

यूसुफ पठान को यहां से टिकट
ममता की पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बरहमापुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। यूसुफ पठान दो विश्वकप खेल चुके हैं और उन्हें ममता की तृणमूल कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट दिया गया है। यूसुफ के सामने कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन की चुनौती होगी। वह फिलहाल यहां से मौजूदा सांसद हैं। वहीं इस सीट पर भाजपा की ओर से डॉ. निर्मल कुमार साहा का नाम फाइनल कर दिया गया है। ऐसे में यूसुफ के सामने दोनों ही पार्टियों के कैंडिडेट टक्कर लेना चुनौती होगी। 

कीर्ति आजाद को भी मिला टिकट
ममता बनर्जी ने अपनी लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद को भी टिकट दिया है। कीर्ति 1983 विश्वकप टीम के हिस्सा थे। इसके बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइन की थी और दरभंगा से तीन बार सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2019 में कांग्रेस ज्वाइन की थी फिलहाल टीएमसी में हैं और दुर्गापुर से उन्हें टिकट मिला है।

यूसुफ पठान दो विश्वकप जीतने वाली टीम में शामिल रहे
यूसुप पठान दो विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। वह 2011 विश्वकप विजेता टीम में शामिल होने के साथ ही 2007 में टी-20 विश्वकप विजेता टीम में शामिल रहे। 41 साल की उम्र में यूसुफ पठान ने रिटायरमेंट ले लिया था। 

Read more Articles on
Share this article
click me!