ममता बनर्जी ने कहा- पेगासस बेचने पश्चिम बंगाल आए थे इजरायली कंपनी के लोग, मांगे थे 25 करोड़, हमने नहीं खरीदा

ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार को कुछ साल पहले एनएसओ समूह का पेगासस सॉफ्टवेयर (Pegasus spyware) खरीदने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को कहा कि इजरायल की कंपनी एनएसओ के लोग पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware) बेचने के लिए पश्चिम बंगाल आए थे। उनकी सरकार ने पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। 

ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार को कुछ साल पहले एनएसओ समूह का पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। ममता बनर्जी ने कहा, “वे हमारे पुलिस विभाग में अपना सॉफ्टवेयर (पेगासस स्पाइवेयर) बेचने आए थे। उन्होंने पांच साल पहले इसके लिए 25 करोड़ की मांग की थी। यह प्रस्ताव मेरे पास आया और मैंने कहा कि नहीं, हम ऐसे सॉफ्टवेयर नहीं खरीदना चाहते।"

Latest Videos

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर यह देश विरोधी गतिविधियों और सुरक्षा के लिए होता तो बात कुछ और हो सकती थी, लेकिन इसका इस्तेमाल राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल अधिकारियों और जजों पर किया जा रहा है। यह स्वीकार्य नहीं है। गौरतलब है कि ममता बनर्जी का यह खुलासा उस समय आया है जब सुप्रीम कोर्ट भारत में कुछ लोगों की निगरानी के लिए इजरायली स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल करने का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर विचार कर रहा है।

क्या है पेगासस विवाद?
पिछले साल एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संघ ने बताया था कि पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग करके निगरानी के लिए संभावित लक्ष्यों की सूची में 300 से अधिक सत्यापित भारतीय मोबाइल फोन नंबर थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर और दो केंद्रीय मंत्री (अश्विनी वैष्णव और प्रह्लाद पटेल) उन लोगों में शामिल थे, जिनके फोन नंबर लीक हुई सूची में शामिल थे।

यह भी पढ़ें- बिहार में जन्मे डॉ आशीष झा को अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी बड़ी जिम्मेदारी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में निभाएंगे रोल

जुलाई 2021 में केंद्र सरकार ने जासूसी के आरोपों को खारिज कर दिया था। आईटी मंत्रालय ने कहा था कि कोई "अनधिकृत निगरानी" नहीं हुई। इस बीच पेगासस निर्माता एनएसओ ग्रुप ने भी कहा था कि उसका स्पाइवेयर आतंकवाद और संगठित अपराध का मुकाबला करने में सरकारी एजेंसियों द्वारा सख्ती से उपयोग के लिए था।

यह भी पढ़ें- पंजाब में आप की सरकार, विधानसभा का पहला दिन... सुनिए क्या बोले कांग्रेस के विधायक

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun