उदयपुर कांड के हत्यारों की फोटो बीजेपी नेताओं के साथ वायरल होने पर अभिषेक बनर्जी ने कही बड़ी बात...

अभिषेक बनर्जी ने एक ट्वीट में राजस्थान शहर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के एक आरोपी की दो फोटोज शेयर किए हैं। आरोपी को पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों में कथित तौर पर स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ देखा जा सकता है।
 

कोलकाता। उदयपुर हत्याकांड पर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू है। बीजेपी नेताओं के साथ हत्यारों के वायरल फोटो पर विपक्षी दल हमलावर हैं। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा का उदयपुर में हुई भीषण हत्या से सीधा संबंध है और कहा कि भगवा पार्टी देश को बांटने के लिए नफरत फैला रही है।

बनर्जी ने एक ट्वीट में राजस्थान शहर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के एक आरोपी की दो फोटोज शेयर किए हैं। आरोपी को पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों में कथित तौर पर स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ देखा जा सकता है।

Latest Videos

बीजेपी पर निशाना साधते हुए, टीएमसी नेता ने ट्वीट किया, "नहीं, वे (भाजपा) एकता नहीं चाहते हैं। नहीं, वे सद्भाव नहीं चाहते हैं। नहीं, वे लोकतंत्र नहीं चाहते हैं। वे देश को विभाजित करना चाहते हैं।" 
अभिषेक बनर्जी ने दोनों फोटोज को साझा कर लिखा कि नफरत फैलाने, दुष्प्रचार और विभाजनकारी राजनीति के लिए जिम्मेदार बीजेपी, सीधे तौर पर उदयपुर हत्याकांड के हत्यारों से जुड़ी है। 

फोटोज में हत्या के एक आरोपी को एक बुजुर्ग स्थानीय भाजपा नेता के साथ भगवा पगड़ी पहने और उस पर कमल के चिन्ह वाला दुपट्टा पहने हुए देखा जा सकता है। फोटो में कम से कम तीन अन्य समान स्कार्फ पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य ग्रुप फोटो में आरोपी पुरुषों के एक समूह के साथ भगवा स्कार्फ पहने हुए दिखाई दे रहा है। तीसरे में आरोपी धारदार हथियार लिए नजर आ रहा है।

क्या है उदयपुर का मामला

28 जून, दिन मंगलवार। दोपहर में बाइक सवार 2 लोग शहर के धानमंडी इलाके में मौजूद सुप्रीम टेलर्स की दुकान में घुसे। दोनों ने दुकानदार कन्हैयालाल (40) से कहा- हमें कपड़े सिलवाने हैं। कन्हैया ने नाप लेना स्टार्ट कर दिया। तभी अचानक पीछे खड़े हत्यारे ने धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया। दोनों ने तलवार से कई वार कन्हैया के ऊपर किया। ऑन द स्पॉट उसकी मौत हो गई। बता दें, कुछ दिन पहले उसने नुपुर शर्मा के सपोर्ट में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था। जिसके बाद समुदाय विशेष से उसको लगातार धमकियां मिल रही थी। उसने 6 दिन से दुकान भी नहीं खोली थी। इतना ही नहीं, उसने धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। वो गोवर्धन विलास इलाके का रहने वाला था। हालांकि, पुलिस ने कन्हैयालाल के दोनों हत्यारे रियास और गोस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं।

इसे भी पढ़े:

उदयपुर बर्बर मर्डर केसः राहुल गांधी ने कहा- स्तब्ध हूं, प्रियंका गांधी बोलीं- ऐसे लोग देश के लिए घातक

उदयपुर मर्डर के बाद अशोक गहलोत का सवाल- देश की जनता को संबोधित क्यों नहीं कर रहे पीएम मोदी और अमित शाह?

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी