
कोलकाता. प बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब बुधवार को तृणमूल के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने भाजपा नेता भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
अरिंदम शांतिपुर सीट से विधायक हैं। इससे पहले सुवेंदु अधिकारी समेत 11 विधायक और 1 सांसद भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में दावा किया था कि उनके संपर्क में 40 से ज्यादा टीएमसी विधायक हैं। ये लोग जल्द से जल्द पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
अराजकता से तंग आकर भाजपा में शामिल हो रहे नेता
वहीं, विजयवर्गीय ने कहा, भट्टाचार्य बंगाल के ओजस्वी वक्ता और तेजस्वी नेता हैं। वे टीएमसी की अराजकता से परेशान होकर भाजपा में शामिल हुए।
कौन हैं अरिंदम भट्टाचार्य ?
भट्टाचार्य बंगाल के युवा नेता हैं। उन्होंने कांग्रेस से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। वे पेशे से वकील हैं। 2017 तक वे कांग्रेस में रहे। उन्होंने 2017 में टीएमसी जॉइन की थी। 2016 में उन्होंने कांग्रेस में रहते हुए टीएमसी के उम्मीदवार को मात दी थी। हालांकि, बाद में टीएमसी में शामिल हो गए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.