ममता बनर्जी के लिए TMC विधायक ने छोड़ी सीट, बोले- सीएम की है यह सीट, मैं केवल उसकी सुरक्षा कर रहा था

पश्चिम बंगाल में तीसरी बार ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी हैं। इस बार टीएमसी को प्रचंड बहुमत मिली है। लेकिन टीएमसी प्रमुख अपना चुनाव हार गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2021 11:04 AM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चुनाव जीतने वाले एक टीएमसी विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। विधायक सोवनदेब चटर्जी ने सीएम ममता बनर्जी के लिए अपनी सीट छोड़ी है। विधानसभा स्पीकर ने कहा कि विधायक सोवनदेब ने बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से सीट छोड़ी है। 

प्रचंड बहुमत वाली सरकार की मुखिया हार गई थी चुनाव

पश्चिम बंगाल में तीसरी बार ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी हैं। इस बार टीएमसी को प्रचंड बहुमत मिली है। लेकिन टीएमसी प्रमुख अपना चुनाव हार गई हैं। राज्य की चर्चित विधानसभा सीट नंदीग्राम से चुनाव लड़ी ममता बनर्जी को, कभी उनके करीबी रहे सुवेंदु अधिकारी ने हराया है।

 

चुनाव हारने के बाद खड़ा हो गया था बड़ा संकट

नंदीग्राम से चुनाव हारने के बाद ममता बनर्जी के सामने बड़ी दिक्कत आ गई थी। मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने के बाद उनको छह महीने के भीतर किसी भी विधानसभा सीट से विधायक होना जरूरी है। राज्य में विधान परिषद नहीं होने की वजह से उनको चुनाव लड़कर जीतना ही होगा। 

भवानीपुर सीट से दो बार चुनाव जीत चुकी हैं ममता

ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से दो बार पहले भी चुनाव जीत चुकी हैं। इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद वहां से ममता बनर्जी ने सोवनदेब चटर्जी को चुनाव मैदान में उतारा था और वह चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। 

यह सीट ममता बनर्जी की है, मैं केवल सुरक्षित रखा थाःसोवनदेब

भवानीपुर सीट से इस्तीफा देने वाले टीएमसी विधायक सोवनदेब चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी की ही यह सीट रही है। वह यहां से दो बार चुनाव जीत चुकी हैं। मैंने जब सुना कि उनको चुनाव लड़ना है तो उनसे बात कर यह सीट छोड़ने की इच्छा जताई। मेरे पर कोई दबाव नहीं था। इस सीट को मैं सुरक्षित रखे हुए था। उनके अलावा राज्य में कोई भी सरकार बेहतर तरीके से नहीं चला सकता है। 
 

Share this article
click me!