Panauti row: तेजस अब क्रैश हो जाएगा...TMC सांसद शांतनु सेन का शॉकिंग बयान

सांसद शांतनु सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस में उड़ान भरी है। अब तेजस लड़ाकू विमान क्रैश हो जाएगा।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 27, 2023 9:49 AM IST / Updated: Nov 27 2023, 03:36 PM IST

TMC MP shocking remark: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। पीएम मोदी के तेजस में उड़ान भरने के बाद विपक्ष ने जोरदार हमला बोला है। बेंगलुरू में तेजस एयरक्रॉफ्ट में उड़ान भरने के बाद टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने बेहद शॉकिंग बयान दिया है। सांसद शांतनु सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस में उड़ान भरी है। अब तेजस लड़ाकू विमान क्रैश हो जाएगा।

अपने विवादित बयान में शांतनु सेन ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से कंगना राणावत की फिल्म बॉक्स ऑफिस में पीट गई। विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन साल तक कोई सेंचुरी नहीं बना सके और लंबे समय तक फ्लाप रहे। वर्ल्ड कप क्रिकेट में फाइनल में पीएम मोदी की मौजूदगी की वजह से भारत आस्ट्रेलिया से हार गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तेजस में सफर किया है। यह ऐसा समय है कि कहीं तेजस भी क्रैश न हो जाए। उन्होंने आशंका जताई है कि तेजस भी अब क्रैश हो जाएगा।

 

 

बीजेपी ने टीएमसी पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को अपने सांसद को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। टीएमसी सांसद अपनी राजनीति में तेजस को क्रैश करने की इच्छा जता रहे हैं जिससे की पायलट की मौत जाएगी। टीएमसी का सेना विरोधी चेहरा इस बयान से सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में देश के प्रति थोड़ी भी भावना होगी तो वह अपने सांसद को पीएम मोदी के खिलाफ बयान देने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर देंगी।

शनिवार को पीएम मोदी ने तेजस में उड़ान भरी थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। इस फ्लाइट के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि उनको स्वदेशी क्षमताओं पर गर्व हुआ। तेजस में उड़ान भरने के बात पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की। यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध था। इसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी हद तक बढ़ा दिया है। हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की है।"

यह भी पढ़ें:

Video: PM मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान, बोले- स्वदेशी क्षमताओं ने मेरे विश्वास को बढ़ाया

Share this article
click me!