
नेशनल न्यूज। मोदी सरकार पर हमला करने में विपक्ष चौथरफा प्रयास कर रहा है। लोकसभा सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से नेता मोदी सरकार पर कभी नीट पेपर लीक तो कभी लोकसभा चुनाव में ईवीएम तो कभी रोजगार और भर्तियों को लेकर लगातार कमेंट कर रहा है। ऐसे ही अब अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने ट्वीट कर कहा कि " ट्रेन दुर्घटनाएं, पुल ढहना, लीकेज आदि के बाद और आगे क्या है प्रधानमंत्री मोदी 3.0 मिशन में। टीएमसी ने ये ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के शासन काल में हो रहे हादसों की ओर इशारा करते हुए कमेंट किया।
TMC के Tweet पीएम मोदी पर निशाना साधा
टीएमसी ने लोकसभा सत्र के दौरान प्रधानमंत्री के आने वाले शासन काल को लेकर सवाल खड़े किए हैं। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण या यूं कहें कि तीसरी बार प्रधामंत्री बनाए जाने के बाद से देश में कई सारे हादसे हुए हैं। इन हादसों को लेकर ही टीएमसी ने पीएम के शासन कल पर टिप्पणी की है।
आज मालगाड़ी के डिब्बे पलटने पर रेलमंत्री पर निशाना साधा
हरियाणा के करनाल जिले में तारोरी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक मालगाड़ी से कंटेनर लादकर लाए जा रहे थे। इस दौरान करीब 8 कटेनर चलती ट्रेन से गिर गए। इसके साथ ही कुछ डिब्बे भी पटरी से उतर गए। इस हादसे को लेकर टीएमसी ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव पर भी निशाना साधते हुए टिप्पणी की है। टीएमसी ने मालगाड़ी के डिब्बे पलटने को लेकर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के कार्यकाल में एक विश्वसनीय रेल प्रणाली आपदाओं का गड्ढा बन गई है। ये रेल हादसे रेल मंत्री और केंद्र के असफल नेतृत्व को दर्शाता है।
टीएमसी ने पीएम मोदी के आने वाले शासन काल पर टिप्पणी करे हुए यह भी कमेंट किया है। अभी और क्या-क्या देखने को मिलेगा मोदी 3.0 में। इस ट्वीट के जरिए टीएमसी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.