राज्यपाल ने ममता सरकार को चोपड़ा की घटना पर घेरा, कहा-पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था 'एम.बी. कॉकटेल' की वजह से बिगड़ा

राज्यपाल ने कहा कि वह विवाहेत्तर संबंध के चलते सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे जाने की शिकार महिला से मिलने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने बताया कि महिला किसी से मिलना नहीं चाहती। 

 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को 'एम.बी. कॉकटेल' बिगाड़ रहा है। राज्यपाल ने कहा कि वह विवाहेत्तर संबंध के चलते सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे जाने की शिकार महिला से मिलने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने बताया कि महिला किसी से मिलना नहीं चाहती। इसलिए उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उनसे मिलने जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया।

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि पीड़िता महिला जब चाहें तो उनसे मिल सकती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि पीड़िता ने स्पष्ट रूप से अकेले रहने की इच्छा जताई है। मैं उनकी भावनाओं की कद्र करता हूं। पीड़िता जब चाहे मुझसे मिल सकती है। वह राजभवन आ सकती है या मैं आ सकता हूं। फिलहाल मिलने नहीं जा रहा हूं।

Latest Videos

राज्यपाल ने बताया कि वह राज्य में हिंसा के कई पीड़ितों से मिल चुके हैं। मुझे लग रहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बंगाल महिलाओं के रहने के लिए सुरक्षित जगह नहीं है। बंगाल के कई हिस्सों में बहुत निराशाजनक स्थिति है। धनबल, राजनीतिक बल, सरकारी बल और क्रूर बल। यह एक मादक कॉकटेल है। जैसा कि लोग कहते हैं, मोलोटोव कॉकटेल। यह एक तरह का एमबी कॉकटेल है जो बंगाल में स्थिति को खराब कर रहा है। हिंसा अपवाद के बजाय एक आदर्श बन गई है। इसके लिए जिम्मेदारी पूरी तरह से गृह मंत्री, पुलिस मंत्री और पुलिस पर है। यह सुनिश्चित करना अधिकारियों और सरकार पर निर्भर है कि नागरिकों का जीवन सुरक्षित रहे। बनर्जी बंगाल सरकार में गृह विभाग संभालती हैं।

चोपड़ा की घटना पर किया कटाक्ष

राज्य के चोपड़ा की एक घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस खौफनाक वीडियो में एक महिला और एक पुरुष को सार्वजनिक रूप से पीटा जा रहा था। हमलावर तजमुल नाम का कोई रसूखदार है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया। लेकिन विपक्षी दलों भाजपा और सीपीएम ने ममता बनर्जी सरकार को घेर दिया है। विपक्ष ने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि आरोपी स्थानीय तृणमूल विधायक हमीदुर रहमान का प्रमुख सहयोगी है। जबकि तृणमूल कांग्रेस ने घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को राहत नहीं देने की बात कह रही है।

क्या होता है मोलोटोव कॉकटेल?

मोलोटोव कॉकटेल का जिक्र करतेह ुए पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, मोलोटोव कॉकटेल एक आग लगाने वाले हथियार को संदर्भित करता है जिसमें ज्वलनशील पदार्थ से भरा एक कंटेनर होता है और उसमें एक फ्यूज होता है। उपयोग करते समय फ्यूज जलाया जाता है और कंटेनर को लक्ष्य पर फेंका जाता है। जब कंटेनर टकराता है तो आग लग जाती है।

यह भी पढ़ें:

Hathras stampede updates: 122 मौतों का जिम्मेदार बाबा फरार...यूपी पुलिस ने मैनपुरी आश्रम की ली तलाशी

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit