'मन की बात' में मोदी ने फिर किया अलर्ट- कोरोना से लड़ाई का मंत्र याद रखिए -‘दवाई भी-कड़ाई भी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को फिर कोरोना से सतर्क रहने को कहा है। मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई का मंत्र याद रखिए -‘दवाई भी-कड़ाई भी।' यह कार्यक्रम का 75वां संस्करण था। इससे पहले 28 फरवरी को इस कार्यक्रम का प्रसारण हुआ था। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश की यात्रा से शनिवार रात ही भारत लौटे हैं। मोदी ने मन की बात में गौरैया के संरक्षण और विरासत को सहेजने पर भी जोर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2021 3:30 AM IST / Updated: Mar 28 2021, 12:17 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' के जरिये रविवार को फिर देशवासियों से रूबरू हुए। इस मासिक रोडियो कार्यक्रम का 11 बजे से प्रसारण हुआ। यह कार्यक्रम का 75वां संस्करण था। इससे पहले 28 फरवरी को इस कार्यक्रम का प्रसारण हुआ था। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश की यात्रा से शनिवार रात ही भारत लौटे हैं। 'मन की बात' के जरिये मोदी ने देशवासियों को फिर कोरोना से सतर्क रहने को कहा है। मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई का मंत्र याद रखिए -‘दवाई भी-कड़ाई भी।' बता दें कि इससे पहले मोदी ने पानी पर गहन चर्चा की थी। इसे पीएम मोदी के फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर लाइव देखा व सुना गया। आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क पर भी इसका प्रसारण हुआ। यह आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट www.newsonair.com और newsonair मोबाइल एप पर भी उपलब्‍ध रहा।

मन की बात में बोले मोदी

स्वतंत्रता सेनानियों पर बोले

महिला सशक्तिकरण पर

इन पर  भी बोले मोदी

 

Share this article
click me!