Today's Update : ऑस्ट्रेलिया में हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 2 बच्चों समेत 4 की मौत

 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्वींसलैंड प्रांत के तट के पास एक हल्के विमान (Aircraft) के रविवार को समुद्र में गिर जाने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि विमान जोकि चार सीटों वाला रॉकवेल था। 

 

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्वींसलैंड प्रांत के तट के पास एक हल्के विमान (Aircraft) के रविवार को समुद्र में गिर जाने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि विमान जोकि चार सीटों वाला रॉकवेल था। यह ब्रिस्बेन से लगभग 32 किलोमीटर उत्तर पूर्व में रेडक्लिफ में एक रनवे के अंतिम छोर से कुछ दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस निरीक्षक क्रेग व्हाइट ने बताया कि गोताखोरों ने 69 वर्षीय पुरुष पायलट सहित दो वयस्कों और दो बच्चों के शव तटरेखा के पास विमान के मलबे से बरामद किए हैं। व्हाइट ने कहा कि बच्चों की उम्र अभी पता नहीं चल सकी है। ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने कहा कि उनका संगठन जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि दुर्घटना उड़ान भरने के कुछ देर बाद हुई। 

अन्य बड़ी खबरें...
कोलकाता नगर निगम के दौरान पोलिंग बूथ के बाहर ब्लास्ट, एक घायल
कोलकाता। 
कोलकाता नगर निगम (KMC) के सभी 144 वार्ड में रविवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और Covid-19 दिशा-निर्देशों के सख्ती से पालन के बीच मतदान शुरू हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव नीलांजन शांडिल्य ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। कड़ाके की ठंड के बीच सुबह 9 बजे तक 10.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस बीच तकी बॉयज स्कूल स्थित पोलिंग बूथ के बाहर एक बम फेका गया। इसमें एक वोटर घायल हो गया।  राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है और केएमसी के 144 वार्ड में कहीं भी कोई अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गई है। यहां 4959 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है और यह शाम 5 बजे तक चलेगा। कोलकाता पुलिस के लगभग 23,000 कर्मियों को शहर भर में तैनात किया गया है और शहर भर में महत्वपूर्ण स्थानों पर 200 से अधिक पुलिस चौकियां भी स्थापित की गई हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार निकाय बोर्ड में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) भी चुनाव मैदान में हैं। मतगणना 21 दिसंबर को होगी।   

Latest Videos

जर्मनी ने ब्रिटेन को हाई रिस्क कैटेगरी में डाला
बर्लिन।
जर्मनी ने ओमीक्रोन (Omicron) के बढ़ते संक्रमण के बीच ब्रिटेन को उच्च जोखिम (High risk) श्रेणी में शामिल कर लिया है। इसके बाद वहां से आने वाले लगभग सभी यात्रियों पर सोमवार से अस्थायी रोक लग जाएगी। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने बताया कि ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड तथा आइल ऑफ मैन और चैनल द्वीप समूह से जर्मनी की यात्रा पर प्रतिबंध सूची में शामिल किया गया है। यहां की यात्रा पर 20 दिसंबर सुबह से प्रतिबंध प्रभावी होगा। इंस्टीट्यूट के अनुसार अस्थायी प्रतिबंध कम से कम तीन जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेंगे। जिन यात्रियों को प्रतिबंध के बावजूद जर्मनी में प्रवेश करने की अनुमति है, उन्हें RT-PCR जांच करानी होगी और एक अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा। जर्मनी की हाई रिस्क श्रेणी के देशों की वर्तमान सूची में ओमीक्रोन से सबसे अधिक प्रभावित बोत्सवाना, इस्वातिनी, मलावी, लेसोथो, मोजाम्बिक, नामीबिया और जिम्बाब्वे के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

आज की अन्य खबरें...

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में 38 नए मामले
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Covid-19) के 38 नए मामले सामने आए हैं। मराठवाडा क्षेत्र के 8 जिलों में इस दौरान इस संक्रमण से सबसे ज्यादा औरंगाबाद प्रभावित हुआ। यहां 15 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद बीड 10 मामले दर्ज किए गए हैं। जालना में छह मामले सामने आए है। लातूर में तीन मामले, नांदेड और उस्मानाबाद में दो-दो मामले दर्ज किए गए। इस दौरान परभणी और हिंगोली कोई नया मामला सामने नहीं आया।  

आज गोवा का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज गोवा (Goa ) का दौरा करेंगे। पीएम गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम (Shyama Prasad Mukherjee Stadium) में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन विजय' के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे। और पढ़ें


स्वर्ण मंदिर में युवक ने तलवार उठाई तो वहीं दी मौत: उंगलियां तोड़ीं, कड़े से सिर फोड़ा..चश्मदीद ने बताई कहानी
अमृतसर (पंजाब), अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश करने वाले शख्स की हत्या करने के बाद मामला गरमाया गया है। एक तरफ जहां लोग आस्था से खिलवाड़ करने पर इस घटना को सही करार दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने पंजाब सरकार से पूरे मामले की जांच की मांग की है। वहीं इस घटना के वक्त मौके पर बाबा बलजिंदर सिंह वहीं मौजूद थे उन्होंने इस घटना की पूरी कहानी बताई है। आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें
Covid 19 : दुनियाभर में 8.65 अरब से अधिक लोगों को लग चुकी वैक्सीन; अमेरिका, ब्रिटेन सबसे ज्यादा प्रभावित
CII SURVEY : विकास दर 10 फीसदी से अधिक होने की उम्मीद, लेकिन ओमीक्रोन का खतरा बरकरार, डाल सकता है बुरा असर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna