Today's Update : कोविंद ने कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसेना कमान में देखी नौसेना की युद्ध क्षमता

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान के परिचालन प्रदर्शन में शामिल हुए। दक्षिणी नौसेना कमान ने 40 मिनट में भारतीय नौसेना की जहाजों और विमानों की युद्ध क्षमता का प्रदर्शन किया। 

 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2021 10:35 AM IST / Updated: Dec 22 2021, 06:14 PM IST

कोच्चि। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान के ऑपरेशनल डेमोस्ट्रेशन में शामिल हुए। दक्षिणी नौसेना कमान ने 40 मिनट में भारतीय नौसेना की जहाजों और विमानों की युद्ध क्षमता का प्रदर्शन किया। कोविंद ने अपनी चार दिवसीय केरल यात्रा के दूसरे दिन दक्षिणी नौसेना कमान का दौरा किया। उनके साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और अन्य शीर्ष रक्षा अधिकारी भी मौजूद थे। कोच्चि रक्षा जन संपर्क अधिकारी (PRO) ने ट्वीट किया- ‘राष्ट्रपति के सम्मान में ‘तीन जय' की जय-जयकार करते हुए एक कॉलम फॉर्मेशन में सेल ट्रेनिंग शिप ‘तरंगिनी' और अन्य नौसेना जहाजों का स्टीम पास्ट मुख्य आकर्षण केंद्र था।
 

तीन साल में आईआईटी ने 1,535 पेटेंट रजिस्टर्ड किए : धर्मेंद्र प्रधान



नई दिल्ली।
सरकार ने बुधवार को संसद में कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) द्वारा पिछले तीन साल में 1,535 पेटेंट दायर या रजिस्टर्ड किए गए हैं। इनमें से 69 पेटेंट को उत्पादों में बदल दिया गया है, जिससे देश को लाभ हुआ है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। प्रधान ने कहा कि पेटेंट का व्यावसायीकरण एक सतत प्रक्रिया है और इन पेटेंट का कुल वाणिज्यिक मूल्य 1321.17 लाख रुपए है और ये व्यावसायिक रूप से लाभकारी हो गए हैं । उन्होंने कहा कि आईआईटी राष्ट्रीय महत्व के संस्थान हैं तथा अनुसंधान व नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी रहे हैं जिससे उद्योग और समाज को लाभ हुआ है। 

oppo, Vivo समेत चीनी मोबाइल कंपनियों से जुड़े कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
नई दिल्ली। आयकर विभाग (Oncome tax Deprartment) ने चीनी मोबाइल (China Mobile) फोन निर्माताओं से जुड़ी यूनिट्स के खिलाफ टैक्स चोरी के आरोप में बुधवार को कई राज्यों में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और दक्षिण के कुछ राज्यों में स्थित परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों ने कहा कि इन कंपनियों के कुछ विक्रेताओं और वितरण साझेदारों के खिलाफ भी छापेमारी की जा रही है और इस संबंध में और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। यह छापेमारी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में चल रही है। इनमें ओप्पो और वीवो कंपनियों के दफ्तर भी शामिल हैं। विस्तृत पढ़ें

Latest Videos



उद्धव ठाकरे की तबीयत में सुधार, विधानसभा सत्र में शामिल होंगे : शिवसेना


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का हालचाल जाना। कुछ समय पहले ही उनकी सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी हुई है। शिवसेना नेता विनायक राउत ने प्रधानमंत्री को बताया कि 61 वर्षीय ठाकरे की सेहत में अच्छा सुधार है और वह महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र में शामिल होंगे।  मंगलवार को उन्होंने वर्चुअली कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की। मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ, सदन में विभिन्न दलों के नेताओं की परंपरागत बैठक के दौरान शिवसेना सांसदों से ठाकरे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बैठक के लिए लोकसभा अध्यक्ष के कक्ष में प्रधानमंत्री के अलावा वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह भी मौजूद थे। 

 

मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुईं कंगना



मुंबई। ऐक्ट्रेस कंगना रनौत बुधवार को मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुईं। सिखों के खिलाफ उनके एक इंस्टाग्राम पोस्ट के विरोध में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। रानौत के वकील रियाज सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई से बाहर हैं, इसलिए हाजिर नहीं हो सकी और उन्होंने पुलिस से दूसरी तारीख मांगी, जिससे वह हाजिर हो सकें। रानौत के खिलाफ पश्चिमी उपनगर खार के एक पुलिस स्टेशन में सिख समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। कंगना वर्तमान में भोपाल में शूटिंग में व्यस्त हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hamas war :हमास अटैक की बरसी, इजरायल ने जारी किए कई रुला देने वाले फोटो-वीडियो
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा