ये हैं भारत के 10 सबसे फेमस हिल स्टेशन

Published : Mar 31, 2025, 10:30 AM IST

Famous hill stations of India: भारत के कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन हैं, जैसे शिमला, मनाली, नैनीताल, दार्जिलिंग और ऊटी। यहां प्रकृति, रोमांच और शांति का अद्भुत संगम है!

PREV
110
शिमला, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश की कैपिटल राजधानी शिमला अपने आर्किटेक्चर, पहाड़ों और खूबसूरत मौसम के लिए जाना जाता है।

210
मनाली, हिमाचल प्रदेश

कुल्लू वैली में बसा मनाली अपने साहसिक खेलों और सोलंग घाटी के लिए फेमस है। इस वजह से यह साल भर टूरिस्ट को अटरैक्ट करती है।

310
दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल

अपने चाय बागानों और हिमालय के वियू के लिए फेमस दार्जिलिंग घूमने के लिए बेस्ट प्लेस है।

410
नैनीताल, उत्तराखंड

अपनी सुंदर झील और आसपास की पहाड़ियों के लिए जाना जाने वाला नैनीताल नौका विहार और ट्रैकिंग के लिए एक फेमस जगह है।

510
मसूरी, उत्तराखंड

अक्सर 'पहाड़ों की रानी' के रूप में जाना जाने वाला मसूरी हरे-भरे पहाड़ों, के लिए फेमस है।

610
कोडाईकनाल, तमिलनाडु

अपनी खूबसूरत झील और झरनों के लिए जाना जाने वाला कोडाईकनाल हरे-भरे जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक शांत हिल स्टेशन है।

710
ऊटी, तमिलनाडु

अपने गार्डन और सुंदरता के लिए फेमस ऊटी नीलगिरी पहाड़ियों में एक फेमस हिल स्टेशन है।

810
मुन्नार, केरल

अपने चाय के बागानों और हरी-भरी पहाड़ियों के लिए फेमस केरल मुन्नार अपने सुखद जलवायु के लिए जाना जाता है।

910
औली, उत्तराखंड

हिमालय में स्कीइंग के लिए मशहूर औली अपनी बर्फ से ढकी चोटियों और खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है।

1010
गंगटोक, सिक्किम

सिक्किम की राजधानी गंगटोक से कंचनजंगा रेंज के खूबसूरत नजारे दिखते हैं।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Photos on

Recommended Stories