Morning Roundup-24 Aug 2025: गृहमंत्री अमित शाह करेंगे अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्मेलन का उद्घाटन, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

Published : Aug 24, 2025, 08:10 AM IST
5 big news

सार

दिल्ली में शनिवार शाम तेज बारिश के बीच आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, रविवार से विधानसभा में दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्मेलन शुरू होने जा रहा है, जिसका उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें।

 

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ICU में भर्ती, सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में हुए थे गिरफ्तार

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को शनिवार को कोलंबो के राष्ट्रीय अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। एक दिन पहले उन्हें सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें जमानत नहीं दी गई थी।

दिल्ली में आज भारी बारिश का Red Alert

शनिवार शाम दिल्ली के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। आईएमडी ने अगले तीन घंटों के लिए बेहद भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को सिविल लाइंस, लाल किला, लाजपत नगर, नरेला, बवाना, अलीपुर और आईटीओ सहित कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

गृहमंत्री अमित शाह करेंगे अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्मेलन का उद्घाटन

विधानसभा में रविवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बता दें कि सम्मेलन का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।

राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य राजा अयोध्या का निधन

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के वरिष्ठ सदस्य और अयोध्या राज परिवार के प्रमुख बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का शनिवार रात 11 बजे के बाद आकस्मिक निधन हो गया। उन्हें राजा अयोध्या के नाम से जाना जाता था। बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन उनके अयोध्या धाम स्थित राजमहल में हुआ। वे उस समय श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पहले वरिष्ठ सदस्य थे, जिसे बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार गठित किया गया था।

यह भी पढ़ें: भारत-US ट्रेड डील विवाद: विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- 'हमारी रेड लाइन क्लियर है'

लंदन में कड़ी मेहनत कर रहे विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली इन दिनों लंदन में हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें वह काफी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

संगीता बरुआ बनीं प्रेस क्लब की पहली महिला अध्यक्ष, उनकी टीम ने 21-0 से दर्ज की शानदार जीत
Nitin Nabin Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं नितिन नबीन?