
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को शनिवार को कोलंबो के राष्ट्रीय अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। एक दिन पहले उन्हें सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें जमानत नहीं दी गई थी।
शनिवार शाम दिल्ली के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। आईएमडी ने अगले तीन घंटों के लिए बेहद भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को सिविल लाइंस, लाल किला, लाजपत नगर, नरेला, बवाना, अलीपुर और आईटीओ सहित कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
विधानसभा में रविवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर्स सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बता दें कि सम्मेलन का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के वरिष्ठ सदस्य और अयोध्या राज परिवार के प्रमुख बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का शनिवार रात 11 बजे के बाद आकस्मिक निधन हो गया। उन्हें राजा अयोध्या के नाम से जाना जाता था। बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन उनके अयोध्या धाम स्थित राजमहल में हुआ। वे उस समय श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पहले वरिष्ठ सदस्य थे, जिसे बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार गठित किया गया था।
यह भी पढ़ें: भारत-US ट्रेड डील विवाद: विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- 'हमारी रेड लाइन क्लियर है'
भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली इन दिनों लंदन में हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें वह काफी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।