
Top High Paying Jobs: भारत में आज भी बहुत से लोग मानते हैं कि अच्छी सैलरी और करियर पाने के लिए डॉक्टर या इंजीनियर बनना जरूरी है। लेकिन अब वक्त काफी बदल चुका है। आप बिना NEET या JEE जैसी एग्जाम दिए भी आप लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास बस आपके पास हुनर और क्रिएटिव सोच होनी चाहिए। चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।
OTT प्लेटफॉर्म, मोबाइल गेम्स और वर्चुअल रियलिटी के बढ़ते ट्रेंड के साथ गेम डिजाइनिंग और एनीमेशन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस फील्ड में B.Des, BFA या Arena Animation और MAAC जैसे संस्थानों से डिप्लोमा करके करियर शुरू किया जा सकता है। इसमें शुरुआती सैलरी 4-8 लाख रुपये सालाना होती है, और कुछ सालों में यह बढ़कर 15 लाख+ सालाना तक जा सकती है।
हर कंपनी अब अपने डेटा और सिस्टम की सुरक्षा को सबसे ऊपर मानती है। ऐसे में एथिकल हैकर्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। ये प्रोफेशनल्स कानूनी तरीके से सिस्टम की सिक्योरिटी चेक करते हैं। अगर आपके पास BCA/MCA की डिग्री है और CEH या OSCP जैसे सर्टिफिकेट हैं, तो आप इस फील्ड में आसानी से एंट्री ले सकते हैं। इसमें शुरुआती सैलरी 8-10 लाख सालाना होती है, जो अनुभव के साथ 20-30 लाख सालाना तक पहुंच सकती है।
आज हर कंपनी को ऑनलाइन प्रमोशन और ब्रांडिंग की जरूरत है, ऐसे में डिजिटल मार्केटर्स की डिमांड बहुत बढ़ गई है। कोई भी ग्रेजुएट Google, Meta या Coursera जैसी साइट्स से सर्टिफिकेशन लेकर इस फील्ड में करियर शुरू कर सकता है। शुरुआत में सैलरी 5-8 लाख सालाना होती है, जो बढ़कर 15-20 लाख तक पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें: Axiom 4 Mission: धरती पर लौटकर शुभांशु शुक्ला क्या करेंगे 8 खास काम
प्रोडक्ट मैनेजर का काम होता है कस्टमर की जरूरत और कंपनी के लक्ष्य के बीच सही संतुलन बनाना। इस रोल के लिए MBA, BBA या इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स फिट होते हैं। Google या Product School से सर्टिफिकेट लेने पर फायदे मिलते हैं। यहां आपको 10-12 लाख सैलरी मिलेगी और अनुभव के साथ यह बढ़कर 25-30 लाख सालाना तक पहुंच सकती है।
आजकल लोग हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं। ऐसे में न्यूट्रिशनिस्ट, डाइटीशियन या क्वालिटी कंट्रोल एक्सपर्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है। अगर आपके पास B.Sc. in Food Tech, Nutrition या Dietetics है, तो आप इस फील्ड में आसानी से करियर बना सकते हैं। शुरुआती सैलरी 4-6 लाख होती है, और कुछ सालों बाद यह बढ़कर 15 लाख सालाना तक हो सकती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.