
सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान के मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को गीदड़भभकी दी है। भुट्टो ने कहा कि यदि भारत सिंधु जल संधि को स्थायी रखता है और सिंधु नदी पर बांध बांधने की कोशिश करता है तो युद्ध होगा।
कांग्रेस की ओर से INDIA गठबंधन के नेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया गया था। इस डिनर पार्टी के माध्यम से गठबंधन ने एकजुटता का संदेश दिया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ट्वीट किया कि नई दिल्ली के मध्य में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय गठबंधन के नेताओं का एक ऐसी शाम में स्वागत किया जो सिर्फ़ रात्रिभोज से कहीं बढ़कर थी, यह एकता की एक सशक्त पुष्टि थी। संविधान की रक्षा और हमारे लोकतंत्र की रक्षा की साझा प्रतिबद्धता से बंधे इस समारोह में सौहार्द, पारस्परिक सम्मान और अटूट संकल्प का भाव झलक रहा था।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी और राज्य सरकार के मंत्री केएन राजन्ना ने इस्तीफा दे दिया। यह फैसला उन्होंने उस समय लिया जब उनके वोटर लिस्ट गड़बड़ियों वाले बयान से कांग्रेस में बवाल मच गया। राजन्ना ने वोटर लिस्ट गड़बड़ियों के लिए कांग्रेस सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। राजन्ना ने आज Vidhana Soudha में CM सिद्धारमैया से मुलाकात की और उसके बाद अपना इस्तीफा भेज दिया। बीजेपी नेता सीटी रवि ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है। सच बोलने वालों से इस्तीफा मांग लिया जाता है।
लोकसभा ने सोमवार को बिना विपक्षी बहस के इनकम टैक्स (No 2) बिल 2025 पास कर दिया। यह बिल उस वक्त पास हुआ जब INDIA ब्लॉक के सांसद बिहार के वोटर लिस्ट रिविजन को लेकर हंगामा कर रहे थे। यह बिल 1961 के छह दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट को रिप्लेस करेगा। निर्मला सीतारमण ने इस बिल को सिंपल बनाने की दिशा में उठाया गया कदम बताया। पहला ड्राफ्ट फरवरी में पेश होने के बाद सिलेक्ट कमेटी को भेजा गया था, जिसकी अध्यक्षता BJP के बैजयंत पांडा कर रहे थे। कमेटी के 285 सुझावों में से ज्यादातर स्वीकार किए गए हैं।
एयर इंडिया ने दिल्ली से वाशिंगटन डीसी (Washington DC) के बीच अपनी सीधी उड़ानों को 1 सितंबर से अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया है। एयरलाइन ने कहा कि यह फैसला कई ऑपरेशनल फैक्टर्स की वजह से लिया गया है जिनमें Boeing 787-8 Dreamliner रेट्रोफिट प्रोग्राम और पाकिस्तान के एयरस्पेस (Pakistan Airspace) के बंद होने का असर शामिल है।
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों और रैबीज से मौतों पर चिंतित सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने आदेश दिया कि सभी आवारा कुत्तों (Stray Dogs) को रिहायशी से तुरंत हटाकर शेल्टर्स में शिफ्ट किया जाए और इस काम में रुकावट डालने वाले किसी भी संगठन या व्यक्ति के खिलाफ सख्त अवमानना कार्रवाई किया जाए।
दिल्ली में सांसदों को नया घर मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बाबा खड़क सिंह मार्ग पर एक नए अपार्टमेंट परिसर का उद्घाटन किया। इसमें चार आवासीय टावर हैं। प्रत्येक टावर में 23 मंजिलें हैं। इसमें 184 फ्लैट हैं। प्रत्येक टावर में दो बेसमेंट, एक स्टिल्ट फ्लोर और एक अग्नि-शरण तल (fire refuge floor) है। एक फ्लैट का क्षेत्रफल 461.5 वर्ग मीटर है।
मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। दरअसल कुछ समय पहले कनाडा में उनके कैप्स कैफे में दो बार फायरिंग हुई, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चला है कि कपिल शर्मा की सुरक्षा किस कैटेगिरी में बढ़ाई गई है। गोलीबारी की घटनाओं के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गैंग शामिल है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर इसकी जिम्मेदारी खुद पर ली थी। ऐसे में अब पुलिस अलर्ट हो गई है।9 जुलाई की रात को कपिल के रेस्टोरेंट पर 9 राउंड गोलियां चलाई गई थीं। इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) के एक कार्यकर्ता ने ली थी।
Women’s World Cup 2025 की शुरुआत में अब सिर्फ 50 दिन बाकी हैं और इस बार इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं। 11 अगस्त को मुंबई में ट्रॉफी लॉन्च इवेंट का आयोजन हुआ जिसमें ICC चीफ जय शाह, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हीरो युवराज सिंह शामिल हुए।
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने इंडैमर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड (ITPL) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। ये समझौता होराइजन एयरो सॉल्यूशंस लिमिटेड के माध्यम से किया गया है। बता दें कि होराइजन एयरो सॉल्यूशंस, अडानी डिफेंस और प्राइम एयरो की 50-50 पार्टनरशिप वाला जॉइंट वेंचर है। इंडैमर टेक्निक्स, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (MRO) सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली देश की प्रमुख कंपनी है।