28 जुलाई 2025-रात 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में गहमागहमी, मातोश्री में ठाकरे बंधुओं की मुलाकात ने मचायी हलचल

Published : Jul 28, 2025, 10:05 PM IST

28 July 10 Big News: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में गरमागरम बहस हुई। सरकार ने इस मुद्दे पर अपना बचाव करते हुए साफ-साफ जवाब से बचने की कोशिश की तो विपक्ष ने इस मुद्दे पर जोरदार हमला बोला। पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड जम्मू-कश्मीर में मारा गया।

PREV
110
1. ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस, राजनाथ सिंह ने दी जानकारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में खुलासा किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया। इस सैन्य कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े ट्रेनर और हैंडलर शामिल थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम पाकिस्तानी नागरिकों को नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया। ऑपरेशन की योजना रणनीतिक रूप से बनाई गई थी जिससे पाकिस्तान को कूटनीतिक और सैन्य दोनों मोर्चों पर गहरी चोट पहुंचे।

210
2. गौरव गोगोई का सवाल: अगर पाकिस्तान झुक रहा था तो युद्धविराम क्यों?

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने पूछा कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी कौन लेगा—गृह मंत्री या उपराज्यपाल? उन्होंने युद्धविराम की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए और पीएम मोदी से पूछा कि अगर पाकिस्तान घुटनों पर था, तो आपने किसके दबाव में ऑपरेशन रोका? उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के 26 बयानों का हवाला देते हुए कहा कि क्या भारत पर अमेरिका का दबाव था?

310
3. जस्टिस वर्मा याचिका पर SC सख्त: गलत पार्टी को बनाया पक्ष

जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की वैधता पर सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा कि इस याचिका में सही पक्षकारों को शामिल नहीं किया गया है। सुनवाई अब बुधवार तक टाल दी गई है। कपिल सिब्बल ने बहस में कहा कि किसी जज को हटाने की प्रक्रिया संविधान में तय है, और यह प्रक्रिया मीडिया या आंतरिक न्यायपालिका चर्चा से प्रभावित नहीं हो सकती।

410
4. ठाकरे भाइयों की सियासी जमीनी तस्वीर फिर वायरल

राज ठाकरे ने लंबे समय बाद मातोश्री पहुंचकर उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। दोनों भाइयों की गले मिलते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में नए समीकरणों की अटकलें भी पैदा कर रही है। इससे पहले 2019 में अमित ठाकरे की शादी का निमंत्रण देने राज ठाकरे मातोश्री गए थे। बालासाहेब ठाकरे के निधन (2012) के बाद यह पहली अनौपचारिक मुलाकात मानी जा रही है।

510
5. पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलैमान शाह ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सुलैमान शाह उर्फ हाशिम मूसा (Suleiman Shah alias Hashim Musa) को एक सुनियोजित ऑपरेशन में ढेर कर दिया है। इस मिशन को 'ऑपरेशन महादेव' नाम दिया गया था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने सुलैमान शाह को पकड़ने के लिए हाईलेवल पर तैयारियां कर ऑपरेशन को अंजाम दिया। पूरे 14 दिनों की प्लानिंग के बाद आखिरकार देश के जांबाजों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला ले ही लिया। सुलैमान शाह पाकिस्तान आर्मी की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का पूर्व कमांडो रहा है लेकिन बाद में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़ गया। लश्कर से जुड़ने के बाद सुलैमान शाह लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने लग गया।

610
6. इंटरकास्ट रिलेशनशिप में हत्या

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली (Tirunelveli) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चेन्नई के रहने वाले 23 वर्षीय दलित युवक कविन सेल्वगणेश की कथित तौर पर उसकी गर्लफ्रेंड के भाई ने हत्या कर दी। हत्या की वजह एक इंटर-कास्ट रिलेशनशिप (Inter-Caste Relationship) को बताया जा रहा है जिसे आरोपी भाई मंज़ूर नहीं कर पा रहा था।

710
7. दिव्या देशमुख ने जीता FIDE महिला विश्व कप

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिव्या देशमुख की सराहना की जो FIDE महिला विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। देशमुख ने FIDE महिला विश्व कप 2025 जीता। दिव्या ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह बटुमी में सोमवार को टाई-ब्रेक में कोनेरू हम्पी को 2.5-1.5 के स्कोर से हराकर महिला विश्व कप 2025 जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं। एक्स पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा: दिव्या देशमुख को मेरी हार्दिक बधाई जो FIDE महिला विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं, वह भी उन्नीस साल की बहुत कम उम्र में। इस जीत के साथ, दिव्या ने न केवल विश्व कप का ताज हासिल किया, बल्कि अपना अंतिम जीएम मानदंड भी पूरा किया, आधिकारिक तौर पर भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर बन गईं।

810
8. नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कल सुनवाई

राउज़ एवेन्यू कोर्ट मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ ईडी की अभियोजन शिकायत (आरोप पत्र) पर संज्ञान लेने का आदेश सुनाएगा। यह मामला यंग इंडियन द्वारा कांग्रेस को 50 लाख रुपये का भुगतान करके एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) से 90 करोड़ रुपये की ऋण राशि वसूलने के अधिकार के आरोपों से संबंधित है। कांग्रेस पार्टी ने एजेएल को 90 करोड़ रुपये का ऋण दिया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा, यंग इंडियन, डॉटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड और सुनील भंडारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के कथित अपराध के लिए पीएमएलए के तहत अभियोजन शिकायत (आरोप पत्र) दायर की।

910
9. आधार और मतदाता फोटो पहचान पत्र को स्वीकार करने

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारत के चुनाव आयोग से बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान मतदाताओं की पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड और मतदाता फोटो पहचान पत्र को स्वीकार्य दस्तावेजों के रूप में शामिल करने पर विचार करने को कहा। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की खंडपीठ ने चुनाव आयोग को एसआईआर के लिए अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार 1 अगस्त को बिहार के लिए मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित करने से रोकने से भी इनकार कर दिया। बेंच ने विस्तृत सुनवाई नहीं की क्योंकि जस्टिस कांत को दोपहर में मुख्य न्यायाधीश के साथ एक बैठक में शामिल होना था और उन्होंने याचिकाकर्ताओं और चुनाव आयोग से मामले में बहस के लिए एक अस्थायी समय तय करने को कहा। पीठ ने कहा कि वह सुनवाई की अगली तारीख के बारे में कल सूचित करेगी।

1010
10. सैयारा की 11 दिन की कमाई में बड़ी गिरावट, महावतार नरसिम्हा की धूम

बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन तक बंपर कमाई करने के बाद 'सैयारा' की कमाई में 11वें दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 11 दिन में पहला मौक़ा है जब इस फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ रुपए से नीचे सिमटता दिख रहा है। ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' ने लगभग 6.68 करोड़ रुपए की कमाई की। एनिमेटेड ड्रामा 'महावतार नरसिम्हा' के बॉक्स ऑफिस पर आते 'सैयारा' कुछ लड़खड़ाती दिख रही है। पहले सोमवार को इस इस माइथोलॉजिकल ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4.46 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Read more Photos on

Recommended Stories