
संसद के उच्च सदन में बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। चर्चा के अंत में पीएम मोदी को इस मुद्दे पर बोलना था लेकिन उनकी जगह पर गृह मंत्री अमित शाह आए। शाह के संबोधन का विपक्ष ने विरोध किया। विपक्ष, पीएम मोदी को जवाब देने के लिए हंगामा करने लगा। इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पहले से ही तय था कि पीएम मोदी आकर सदन में अपना बयान देंगे लेकिन वह नहीं आए। मोदी ने सदन का अपमान किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना का ऐलान किया है। टैरिफ पहली अगस्त से प्रभावी होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया नेटवर्क ट्रुथ सोशल पर घोषणा की कि भारत 1 अगस्त, यानी शनिवार से अमेरिका को 25 प्रतिशत टैरिफ देगा।
भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) ने बुधवार को बड़ी सफलता पाई। इसरो के रॉकेट GSLV-MkII ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी और बेहद सफल तरीके से NISAR सैटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुंचा दिया। यह उपग्रह अंतरिक्ष से धरती की निगरानी करेगा। निसार नासा और इसरो का सबसे महंगा मिशन है। इसपर 1.5 बिलियन डॉलर (12,500 करोड़ रुपए) खर्च हुए हैं। इसमें भारत का हिस्सा 788 करोड़ रुपए है। NISAR सिर्फ 12 दिनों में धरती की लगभग पूरी जमीन और बर्फ से ढकी सतह का नक्शा तैयार कर लेगा।
छत्तीसगढ़ में दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में केरल के कांग्रेस सांसदों (Kerala Congress MPs) ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया लेकिन इस प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर नदारद रहे। शशि थरूर की अनुपस्थिति पर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं क्योंकि सोमवार को इसी मुद्दे पर वे संसद परिसर में प्रदर्शन का हिस्सा बने थे और मीडिया के सामने भी मुखर होकर बोले थे। उन्होंने उस समय कहा था कि ननों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। देश में भीड़तंत्र नहीं चलना चाहिए। ये सरकार की जिम्मेदारी है।
गुजरात के एंटी टेरर स्कवॉड ने अल कायदा टेरर मॉड्यूल की एक महिला आतंकवादी को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस की एटीएस अल कायदा टेरर मॉड्यूल केस की जांच कर रही है। हाल ही गुजरात एटीएस ने अल कायदा के टेरर नेटवर्क से जुड़े कई युवाओं को गिरफ्तार किया था। एटीएस के मुताबिक तीस साल की शमा परवीन एकक्यूआईएस यानी भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा की मुख्य आतंकवादी है। ये महिला आतंकवादी मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है और हाल के समय में बैंगलुरू में रह रही थी।
बिहार के बाहुबली और दानापुर से RJD विधायक रीतलाल यादव बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान इच्छा मृत्यु की मांग की है। जज के सामने इमोशनल हुए विधायक ने कहा कि साहब मुझे इच्छा मृत्यु दीजिए। हुजूर, मैं अब ऊब चुका हूं।' मुझ पर इतने आरोप और केस लादे जा रहे हैं कि मैं जिंदगी भर जेल में रहूंगा। विधायक ने जज से कहा कि या फिर आप मेरा ट्रांसफर पटना के बेऊर जेल में कर दीजिए। क्योंकि वहां (भागलपुर) मेरी पैरवी करने वाला कोई नहीं है। विधायक रीतलाल यादव ने बिहार के नामी बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में 17 अप्रैल 2025 को कोर्ट में सरेंडर किया था।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज खेली जा रही है। इसमें इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रही है। इस लीग का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम में ऋषभ पंत के अलावा जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज को रेस्ट दिया गया है। तो वहीं, अब इंग्लैंड ने भी अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। कप्तान बेन स्टोक्स को आखिरी टेस्ट मैच से बाहर किया गया है। उनकी जगह ओली पोप कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है।
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सैयारा ने दिन 13 (दूसरे बुधवार) को रात 8 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 30 जुलाई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 271.6 करोड़ रुपये है। फिल्म सैयारा ने दूसरे सोमवार को अपनी पहली बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, मंगलवार को फिल्म बढ़त बनाते हुए दो अंकों में कमाई की। रिपोर्ट के मुताबिक, अहान पांडे की मूवी ने 12वें दिन यानि दूसरे मंगलवार को 10 करोड़ की कमाई की जो इसके पिछले दिन से 8.11% की बढो़तरी दर्शाता है।
इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या पर फिल्म बनाई जा रही है। 2018 में 'कबड्डी' जैसी मूवी का डायरेक्शन कर चुके फिल्ममेकर एस.पी. निम्बावत इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने राजा रघुवंशी के परिवार से सहमति ले ली है। इससे पहले राजा के भाइयों सचिन और विपिन ने भी एक एजेंसी से बातचीत के दौरान यह बात कही थी कि उन्होंने अपने भाई के मर्डर पर बेस्ड फिल्म के लिए रजामंदी दे दी है। निम्बावत ने बताया कि अगली फिल्म का टेंटेटिव टाइटल 'हनीमून इन शिलांग' रखा है।
दिल्ली स्थित अपने आवास में आग लगने के बाद भारी मात्रा में नकदी बरामदगी को लेकर चर्चा में आए जस्टिस यशवंत वर्मा अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निशाने पर हैं। सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्पष्ट किया कि CJI कोई पोस्ट ऑफिस नहीं हैं, उन्हें सिर्फ कागज आगे नहीं बढ़ाने होते बल्कि उनका दायित्व पूरे ज्यूडिशल सिस्टम के प्रति होता है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना निर्णय सुरक्षित (Reserved) रख लिया है।