13 जुलाई 2025-रात 10 बजे तक की 20 बड़ी खबरें: यूनुस ने नरेंद्र मोदी को भेजे आम, स्नेहा का मिला शव

Published : Jul 13, 2025, 10:50 PM ISTUpdated : Jul 13, 2025, 10:58 PM IST

13 जुलाई 2025, रात 10 बजे तक की 20 बड़ी खबरों की बात करें तो दिल्ली में लापता त्रिपुरा की छात्रा स्नेहा देबनाथ को शव मिला है। बांग्लादेश सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को आम भेजे हैं।

PREV
120
1- मुहम्मद यूनुस ने नरेंद्र मोदी को भेजे आम

बांग्लादेश भारत के साथ संबंधों को मधुर बनाने की कोशिश कर रहा है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आम भेजे हैं। विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि नई दिल्ली ढाका के साथ सभी मुद्दों पर "अनुकूल" माहौल में चर्चा करने को तैयार है। इस बीच सद्भावना के तौर पर ढाका ने प्रसिद्ध 'हरिभंगा' आम की 1,000kg की एक खेप भेजी है।

220
2- फ्लाईओवर के नीचे मृत मिली त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ

दिल्ली में छह दिनों से लापता 19 साल की त्रिपुरा निवासी स्नेहा देबनाथ मृत पाई गई है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। वह 7 जुलाई को पर्यावरण कॉम्प्लेक्स से लापता हो गई थी। स्नेहा दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा थी

320
3- ISI से संबंध मजबूत करने नेपाल गया था छांगुर बाबा

उत्तर प्रदेश का जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के साथ संबंध मजबूत करने काठमांडू गया था।

420
4- दिल्ली में बारिश, गर्मी से मिली राहत

रविवार शाम को दिल्ली में तेज बारिश हुई है। इससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है।

520
5- मराठी नहीं बोलने के चलते ऑटो ड्राइवर को शिवसेना-मनसे के लोगों ने पीटा

महाराष्ट्र के पालघर में शिवसेना (UBT) और MNS के कार्यकर्ताओं ने एक ऑटो ड्राइवर को मराठी नहीं बोलने के चलते पकड़कर बेरहमी से पीट दिया। उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने कहा कि उसे मराठी नहीं आती। वह मराठी नहीं बोल सकता।

620
6- गैंगस्टर पवित्तर सिंह बटाला अमेरिका में गिरफ्तार

NIA की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल पंजाब के गैंगस्टर पवित्तर सिंह बटाला को अमेरिका में FBI ने एक गिरोह से जुड़े अपहरण मामले में सात अन्य खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किया है। बटाला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा है। वह आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए भारत में वांछित है।

720
7- हरियाणा के नूंह में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

हरियाणा के नूंह में 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से संबंधित एसएमएस सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी।

820
8- कोटा श्रीनिवास राव को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

दिग्गज तेलुगु एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन रविवार सुबह हैदराबाद में हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

920
9- अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला बोले- भारत सारे जहां से अच्छा

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला धरती पर वापस आने की तैयारी कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से उन्होंने विदाई संदेश दिया है। कहा है कि भारत आज भी सारे जहां से अच्छा है।

1020
10- कोटा श्रीनिवास राव की अंतिम विदाई में राजामौली को आया गुस्सा

एक्टर कोटा श्रीनिवास राव की मौत। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों ने दी श्रद्धांजलि। डायरेक्टर एसएस राजामौली सेल्फी लेने की कोशिश पर भड़के।

1120
11- मध्य प्रदेश के छतरपुर में भारी बारिश, नदी उफनाई

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भारी बारिश हुई है। इससे नदिया उफना गईं हैं। निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है। धसान नदी में जल स्तर बहुत बढ़ गया है।

1220
12- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए नामित किए चार सदस्य

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार प्रसिद्ध हस्तियों को राज्यसभा के लिए नामांकित किया है। इस लिस्ट में शिक्षाविद् मीनाक्षी जैन, सरकारी वकील उज्जवल निकम, पूर्व रायनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला और केरल के बीजेपी उपाध्यक्ष सी. सदानंदन मास्टर के नाम शामिल हैं।

1320
13- ऋषिकेश के हुई विशेष गंगा आरती

पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार से पहले कांवड़ यात्री उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचने लगे हैं। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन आश्रम में विशेष गंगा आरती की गई।

1420
14- शूटिंग के दौरान स्टंट कलाकार राजू का निधन

फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट कलाकार राजू का निधन हो गया। हादसा कार पलटने के सीन के दौरान हुआ। तमिल एक्टर विशाल ने स्टंटमैन राजू के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

1520
15- तमिलनाडु में डीजल भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, 18 बोगियां जलीं

तमिलनाडु के तिरूवल्लूर में डीजल भरी मालगाड़ी में आग लग गई। 52 डिब्बे की मालगाड़ी थी। 18 बोगियां जल गईं। 40 बोगियों को काटकर अलग किया गया।

1620
16- बिहार की मतदाता सूची में विदेशियों के नाम पर तेजस्वी के विवादित बोल

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की मतदाता सूची में विदेशी मतदाताओं की मौजूदगी की खबरों को 'मूत्र' कहकर खारिज किया। वह चुनाव आयोग को मिली कथित सूचनाओं पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि राज्य में बांग्लादेश और नेपाल से आए फर्जी मतदाता मौजूद हैं।

1720
17- ट्रेन के सभी डिब्बों में CCTV लगाएगा रेलवे

रेल मंत्रालय ने ट्रेन के सभी यात्री डिब्बों में CCTV कैमरे लगाने का फैसला किया है। इससे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी। यात्रियों की निजता बनाए रखने के लिए, दरवाजों के पास सामान्य आवाजाही वाले क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे।

1820
18- उज्ज्वल निकम से नरेंद्र मोदी ने पूछा- हिंदी में बोलूं या मराठी में?

सीनियर वकील उज्ज्वल निकम को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह खबर देने के लिए उन्हें फोन किया था। पीएम ने पूछा, "क्या मुझे हिंदी में बोलना चाहिए या मराठी में?" इसपर दोनों हंस पड़े। इसके बाद पीएम ने निकम को बताया कि उन्हें राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया है।

1920
19- नाले में गिरकर युवक की मौत, UP CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- दर्ज करो FIR

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में नाले में गिरकर एक युवक की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। जूनियर इंजीनियर को निलंबित और असिस्टेंट इंजीनियर को नोटिस जारी करने के लिए कहा। CM ने संबंधित निर्माण एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया।

2020
20- 2 लाख से ज्यादा भक्तों ने की अमरनाथ यात्रा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया है कि चल रही अमरनाथ यात्रा में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अब तक दर्शन किए हैं और श्रद्धालु पवित्र गुफा मंदिर में आते ही जा रहे हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories