
अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। SGPC को भेजे गए ईमेल में धमकी का जिक्र है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि साइबर सेल और अन्य एजेंसियों की मदद से जांच की जा रही है।
फेमस हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंंग की वारदात को अंजाम दिया गया। 14 जुलाई को गुरुग्राम के पास एसपीआर रोड पर अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में वे बाल-बाल बच गए । हालांकि जहां ये घटना हुई वहां के लोग खौफ में आ गए।
श्रीनगर में शहीदों की कब्रगाह में श्रद्धांजलि देने पहुंचे उमर अब्दुल्ला को पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई, जिसका वीडियो वायरल है। उमर ने इसे कश्मीर की आवाज़ के खिलाफ अन्याय बताया।
चुनाव आयोग ने 35.5 लाख वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने की पुष्टि की है। SIR के तहत मृत, डुप्लीकेट और बाहर जा चुके मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। अंतिम तिथि 25 जुलाई तक फॉर्म भरने की है।
यमन में मौत की सज़ा पाने वाली केरल की नर्स निमिषा प्रिया को लेकर भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अब वह कुछ नहीं कर सकती। परिवार द्वारा 1 मिलियन डॉलर की 'ब्लड मनी' पेशकश ठुकरा दी गई।
फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर खुद को आग लगा ली। वह 95% झुलस चुकी है। प्रिंसिपल और आरोपी प्रोफेसर को निलंबित किया गया है। पहले से अरेस्ट प्रोफेसर के बाद अब सस्पेंडेड प्रिंसिपल को भी अरेस्ट कर लिया गया है।
ISS में 18 दिन बिताने के बाद भारतीय गगनयात्री शुभांशु शुक्ला कल दोपहर 3 बजे लौटेंगे। ISRO ने उनकी सुरक्षित वापसी की पुष्टि की है।
Lord's के क्रिकेट मैदान में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। जीत के करीब पहुंचने के बाद भारत 22 रनों से हार गया। अभी तक हुए तीन टेस्ट में भारत 2-1 से पीछे है।
ICF चेन्नई ने अप्रेंटिस पदों पर भर्तियों की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
12 जून को हुए विमान हादसे की प्राथमिक रिपोर्ट में फ्यूल स्विच में तकनीकी समस्या पाई गई। अब DGCA ने सभी विमानों में फ्यूल स्विच की अनिवार्य जांच के निर्देश दिए हैं।
प्रोफेसर अशीम कुमार घोष हरियाणा और अशोक गजपति राजू गोवा के नए राज्यपाल बनाए गए। कविंदर गुप्ता लद्दाख के उपराज्यपाल नियुक्त हुए।
STF ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का करीबी शाहरुख पठान पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया। घटनास्थल से हथियार और कारतूस बरामद हुए।
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अलगाव की घोषणा की। 2018 में शादी के बाद अब दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि कारीगर ने मुंह में सोना छिपाकर चोरी की। चार महीने पहले ही उसे नौकरी पर रखा गया था।
तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकीं सरोजा देवी का बेंगलुरु में निधन हो गया। उन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के आरोपी पिता ने गुनाह कबूल किया। फोन डेटा और डिलीटेड सोशल मीडिया प्रोफाइल इस केस की बड़ी कड़ी बन रहे हैं। राधिका के एक दोस्त ने दावा किया कि मर्डर प्लान कर किया गया है।
उज्जवल निकम, हर्षवर्धन श्रृंगला, मीनाक्षी जैन और सी. सदानंदन मास्टर को राज्यसभा के लिए नामित किया गया। चारों विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नाम हैं।
आप पार्टी ने सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में 7 उपाध्यक्षों की नियुक्ति की। हाल ही में विधानसभा चुनावों में हार के बाद यह संगठनात्मक पुनर्गठन किया गया। पार्टी ने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली के लिए जरनैल सिंह, उत्तर-पश्चिम दिल्ली के लिए राजेश गुप्ता, नई दिल्ली के लिए ऋतुराज झा, दक्षिणी दिल्ली के लिए ब्रह्म सिंह तंवर, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लिए संजीव झा और चांदनी चौक के लिए जितेंद्र तोमर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। सौरभ भारद्वाज दिल्ली इकाई के पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे।
SBSP प्रमुख और यूपी कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर को करणी सेना बलिया के फेसबुक पेज से जान से मारने की धमकी मिली। पार्टी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
WTC फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एडेन मार्करम और विंडीज की हेले मैथ्यूज़ को जून महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा गया। जय शाह ने दी बधाई।