GOOD NEWS: कोरोना वैक्सीन का कुल कवरेज 57.61 करोड़ के पार; एक्टिव केस 151 दिनों में सबसे कम

भारत में कोविड-19 टीकाकरण (Covid 19 vaccination) का कुल कवरेज 57.61 करोड़ के पार हो गया है। पिछले 24 घंटे में 36 लाख से अधिक डोज लगाए गए।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को काबू में करने टेस्टिंग के साथ वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ाई जा रही है। भारत में कोविड-19 टीकाकरण (Covid 19 vaccination) का कुल कवरेज 57.61 करोड़ के पार हो गया है। शनिवार सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 36,36,043 लोगों का टीकाकरण करने से भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 57.61 (57,61,17,350) करोड़ के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 64,01,385 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 36,347 कोरोना संक्रमित रोगियों के ठीक होने से कुल ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,15,97,982 हो गई है। रिकवरी दर 97.54 प्रतिशत पर पहुंची गई है जो मार्च, 2020 के बाद से अपने उच्च्तम स्तर पर है।

Latest Videos

कोरोना संक्रमित मरीजों के तेजी से ठीक होने और नए मामलों में कमी सक्रिय मामलों को 3,61,340 तक कम कर दिया है जो कि 151 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिविटी मामलों का केवल 1.12 प्रतिशत हैं जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

देश भर में टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी के साथ, देश में पिछले 24 घंटों में 17,21,205 टेस्ट किए गए। कुल मिला कर भारत ने अबतक 50.45 करोड़ से अधिक (50,45,76,158) जांच की जा चुकी है।

एक तरफ जहां, टेस्टिंग क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, पिछले 57 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.98 प्रतिशत, 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर भी 2.00 प्रतिशत है। पिछले 26 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे और लगातार 75 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

यह भी पढ़ें
DNA-आधारित वैक्सीन ZyCoV-D को मंजूरी, बच्चों को भी लग सकेगी, पीएम मोदी बोले-कोरोना से और मजबूती से होगी लड़ाई
Corona की तीसरी लहर से निपटने राज्य एक्शन में; अब बच्चों की ज्यादा फिक्र, केरल मौतों और नए मामलों में टॉप पर

Share this article
click me!

Latest Videos

'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti