GOOD NEWS: कोरोना वैक्सीन का कुल कवरेज 57.61 करोड़ के पार; एक्टिव केस 151 दिनों में सबसे कम

Published : Aug 21, 2021, 03:25 PM IST
GOOD NEWS: कोरोना वैक्सीन का कुल कवरेज 57.61 करोड़ के पार; एक्टिव केस 151 दिनों में सबसे कम

सार

भारत में कोविड-19 टीकाकरण (Covid 19 vaccination) का कुल कवरेज 57.61 करोड़ के पार हो गया है। पिछले 24 घंटे में 36 लाख से अधिक डोज लगाए गए।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को काबू में करने टेस्टिंग के साथ वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ाई जा रही है। भारत में कोविड-19 टीकाकरण (Covid 19 vaccination) का कुल कवरेज 57.61 करोड़ के पार हो गया है। शनिवार सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 36,36,043 लोगों का टीकाकरण करने से भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 57.61 (57,61,17,350) करोड़ के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 64,01,385 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 36,347 कोरोना संक्रमित रोगियों के ठीक होने से कुल ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,15,97,982 हो गई है। रिकवरी दर 97.54 प्रतिशत पर पहुंची गई है जो मार्च, 2020 के बाद से अपने उच्च्तम स्तर पर है।

कोरोना संक्रमित मरीजों के तेजी से ठीक होने और नए मामलों में कमी सक्रिय मामलों को 3,61,340 तक कम कर दिया है जो कि 151 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिविटी मामलों का केवल 1.12 प्रतिशत हैं जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

देश भर में टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी के साथ, देश में पिछले 24 घंटों में 17,21,205 टेस्ट किए गए। कुल मिला कर भारत ने अबतक 50.45 करोड़ से अधिक (50,45,76,158) जांच की जा चुकी है।

एक तरफ जहां, टेस्टिंग क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, पिछले 57 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.98 प्रतिशत, 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर भी 2.00 प्रतिशत है। पिछले 26 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे और लगातार 75 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

यह भी पढ़ें
DNA-आधारित वैक्सीन ZyCoV-D को मंजूरी, बच्चों को भी लग सकेगी, पीएम मोदी बोले-कोरोना से और मजबूती से होगी लड़ाई
Corona की तीसरी लहर से निपटने राज्य एक्शन में; अब बच्चों की ज्यादा फिक्र, केरल मौतों और नए मामलों में टॉप पर

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?
कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक