देश में लगातार घट रहे हैं कोविड के सक्रिय मामले, रोजाना पॉजिटिव मामलों की दर 3.14 प्रतिशत पर टिकी

भारत में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है। देश में इस समय कोविड के कुल सक्रिय मामले 3,78,909 हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी 3.89 प्रतिशत पर सीमित हो गई है। कोविड के रोजाना आ रहे नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है ऐसे में कुल संक्रमितों की तुलना में सक्रिय मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 4,957 की कमी आई है।

नई दिल्ली. भारत में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है। देश में इस समय कोविड के कुल सक्रिय मामले 3,78,909 हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी 3.89 प्रतिशत पर सीमित हो गई है। कोविड के रोजाना आ रहे नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है ऐसे में कुल संक्रमितों की तुलना में सक्रिय मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 4,957 की कमी आई है।

नए केस से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या
देश में रोज सामने आ रहे कोविड के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या अधिक है। पिछले 24 घंटों के दौरान जहां 32,080 लोग संक्रमित हुए वहीं इस अवधि में 36,635 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। देश में कोरोना जाचं की संख्‍या 15 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। देश में प्रतिदिन कारोना जांच की क्षमता 15 लाख के करीब पहुंच चुकी है। देश भर में इस समय कोरोना जांच के लिए 2,222 प्रयोगशालांए मौजूद हैं।

Latest Videos

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा जांच हुई है
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा 2 करोड़ से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, और आंध्रप्रदेश उन राज्‍यों में से हैं जहां एक करोड़ से अधिक कोरोना जांच की जा चुकी है। इन राज्‍यों में संक्रमण से ठीक होने वालों की दर भी आज 94.66 प्रतिशत बढ़कर 92 लाख (92,15,581) पर पहुंच गई।

कोरोना के कुल 76.37 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं। पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना से एक दिन में सबसे ज्‍यादा 6,365 लोग ठीक हुए। इसके साथ ही केरल में यह संख्‍या 4,735  जबकि दिल्‍ली में 3,307 रही। 75.11 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से रहे।

24 घंटों में 402 मरीजों की मौत
केरल में कोविड के रोजाना नए मामलों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा 5,032 रही। इसके बाद 4,026 मामलों के साथ महाराष्‍ट्र दूसरे नंबर पर रहा।  पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना से 402 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 76.37 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से रहे हैं। दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा 57 लोगों की मौत हुई है जबकि महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल में क्रमश 53 और 49 लोगों की मौत हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी