आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा: एक्सप्रेस ट्रेन जाकर ट्रैक पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन से टकराई, 14 की मौत

आंध्र प्रदेश में रविवार को हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। 50 यात्री घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने लोगों को निकाला।

 

Train Accident in Andhra: आंध्र प्रदेश में रविवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। रात को एक एक्सप्रेस ट्रेन सीधे जाकर खड़ी ट्रेन से भिड़ गई। इस हादसा में 14 लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। उन्होंने अलामंदा और कंटाकापल्ले खंड के बीच हुए ट्रेन हादसे के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। पीएम ने कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं। पीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।

Latest Videos

 

 

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर रेलवे व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। मुख्यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी ने रेल हादसा पर दु:ख जताया और घायलों को बेहतर मेडिकल सर्विस का निर्देश जारी किया। 

पैसेंजर ट्रेन, आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही थी। लेकिन ओवरहेड केबल टूटने के कारण वह ट्रैक पर ही खड़ी हो गई। इसी बीच, दूसरी तरफ से पलासा एक्सप्रेस खड़ी ट्रेन से टकरा गई। इस हादसा में करीब तीन डिब्बे ट्रैक से उतर गए। पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ ने कहा कि विजयनगरम से रायगढ़ जा रही एक ट्रेन के विशाखापत्तनम से पलासा जाने वाले मार्ग पर जा रही एक यात्री ट्रेन से टकराने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गए। 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

ट्रेन हादसा पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी ने मारे गए लोगों के परिजन के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ऑफिस ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा: मुख्यमंत्री ने विजयनगरम जिले में कंटकपल्ली ट्रेन दुर्घटना की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित राहत उपाय करने और यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि घायलों को मेडिकल सर्विस तत्काल मुहैया कराया जाए। मुख्यमंत्री ने विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली के नजदीकी जिलों से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने और आसपास के अस्पतालों में चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था करने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा शोक संतप्त परिवारों को देंगे 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। यह सहायता उन मृतकों के परिजनों को मिलेगी जो आंध्र प्रदेश से हैं। दूसरे राज्यों के मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे। आंध्र प्रदेश के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2-2 लाख रुपए और अन्य राज्यों के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपए मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:

Jammu Kashmir Terrorist attack: श्रीनगर में आतंवादियों ने पुलिस अधिकारी को मारी गोली, ईदगाह के पास हुआ हमला

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'