उत्तर बंगाल में Bikaner express दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत, रेलवे टीम के अलावा बंगाल पुलिस, BSF लगाया गया

उत्तर बंगाल में एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। रेलवे व लोकल रेस्क्यू टीम लोगों को बचाने में जुटी हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2022 12:12 PM IST / Updated: Jan 14 2022, 05:47 AM IST

कोलकाता। उत्तर बंगाल में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां के मोयनागुरी में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में हुए इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। इनमें 15 लोगों की हालत गंभीर है। पीएम मोदी ने रेस्क्यू आपरेशन की जानकारी ली है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थानीय प्रशासन और आसपास के जिलों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को बचाव व मदद कार्य के लिए लगाते हुए पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे हैं।

रेलवे ने अहेतुक सहायता का ऐलान किया है। रेलवे ने इस दुर्घटना के मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये अहेतुक सहायता का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल को 25 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। बचाव कार्य अभी जारी है। बीएसएफ के 200 से अधिक जवान रेस्क्यू में लगाए गए हैं। हालांकि, सीपीआरओ गुनीत कौर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन करीब-करीब पूरा हो चुका है।

तीन मौतों की रेलवे ने की है पुष्टि

नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की सीपीआरओ गुनीत कौर ने बताया कि दुर्घटना शाम 5 बजे के आसपास डोमोहानी और न्यू मयनागुरी में हुई। करीब 10 कोच प्रभावित हुए। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। सुश्री कौर ने बताया कि मृतक को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये, मामूली रूप से घायल होने पर 25,000 रुपये के अहेतुक सहायता की घोषणा की गई है। इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे, गुवाहाटी की सीपीआरओ गुनीत कौर ने बताया कि  रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। रेस्क्यू टीमों ने प्रभावित यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया है।

Assam के मुख्यमंत्री ने की रेलमंत्री और ममता बनर्जी से बात

रेल हादसे के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है। सीएम ममता बनर्जी ने असम के मुख्यमंत्री से जमीनी स्तर पर सहायता का आश्वासन दिया और असम सरकार को मौजूदा स्थिति से अपडेट रखने के लिए भी कहा।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने की रेल मंत्री से बात

राजस्थान के चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत ने रेल दुर्घटना के बाद रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से बात की है। उन्होंने राहत व बचाव कार्य पर चर्चा किया। 

पटना की ओर से आ रही थी बीकानेर एक्सप्रेस

पटना की तरफ से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस (15633 (up)) की कई बोगियां बेपटरी हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हुए हैं। तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया। इस बीच 4 लोगों के शव बरामद होने की जलपाईगुड़ी के डीएम ने इसकी पुष्टि की है। 20 से अधिक लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। 

51 एंबुलेंस मौके पर रेस्क्यू आपरेशन में लगीं

ट्रेन हादसा के बाद लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर 51 एंबुलेंस लगाई गई गईं थीं। 20 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है इनमें से 15 की हालत बेहद नाजुक है।

पीएम मोदी को रेल मंत्री ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतक परिवारों को सांत्वना दी है। इसके अलावा रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव ने पीएम मोदी से बात कर रेस्क्यू आपरेशन के संबंध में जानकारी दी है।

 

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित

रेल मंत्रालय के अनुसार गोवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रेस्क्यू आपरेशन जारी है। रेलवे ने हेल्पाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति रेल एक्सीडेंट के संबंध में इन नंबरों पर जानकारी हासिल कर सकता है।

रेलवे हेल्पलाइन नंबर - 03612731622, 03612731623, 8134054999

कूच बिहार से भी भेजी गई रेस्क्यू टीम

मयनागुरी रेल दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए कूचबिहार जिले भी शासन ने टीम भेजी है। एडिशनल एसपी माथाभांगा के नेतृत्व में 20 पुलिसकर्मियों की टीम भेजी गई थी। इसके अलावा पुलिस विभाग के चार एंबुलेंस भेजे गए। कूचबिहार पुलिस की ओर से रस्सियां, ड्रैगन लाइट और अन्य बचाव सामग्री भी भेजी गई। उधर, मेखलीगंज से 500 खाने के पैकेट और पानी की बोतल लेकर दुर्घटनास्थल पर मदद के लिए भेजा गया। पड़ोसी जिलों और रेलवे अधिकारियों के साथ डॉक्टरों, नर्सों, 1 ट्रॉमा केयर एम्बुलेंस सहित विभिन्न मेडिकल एड सहायता के लिए लगाया गया। 

"

प्राप्त जानकारी के अनुसार मयनागुड़ी में पटना-गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस डिरेल हो गई। एक्सप्रेस ट्रेन की चार से पांच बोगियां पटरी से उतर गई। यह क्षेत्र North East Frontier Railway रेल मंडल के अंतर्गत आता है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना का जलपाईगुड़ी के मयनागुरी के डोमाहोनी में हुई। 

Share this article
click me!