दिल्ली में हुआ भयावह हादसा, चलती बाइक पर गिरा नीम का पेड़, हालत गंभीर

Published : Aug 14, 2025, 02:02 PM IST
चलती बाइक पर गिरा पेड़

सार

Delhi Accident: दिल्ली के कालकाजी में भारी बारिश के चलते एक नीम का पेड़ बाइक पर गिर गया, जिसमें पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

Delhi Accident: दिल्ली के कालकाजी में एक भयानक हादसा हुआ है। भारी बारिश के चलते एक बड़ा नीम का पेड़ उखड़कर बाइक पर गिर गया। बाइक पर सवार पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गुरुवार सुबह से हो रही लगातार बारिश

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से लगातार बारिश हो रही थी, जिससे पेड़ गिरने की यह घटना हुई। हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पेड़ गिरते ही बाइक पर सवार लोग इसकी चपेट में आ गए। यह हादसा कालकाजी के ए ब्लॉक, हंसराज सेठी मार्ग पर हुआ।

यह भी पढ़ें: 'चुनाव आयोग के डेड वोटर्स' संग राहुल गांधी ने चाय पी, कहा-अनोखे अनुभव के लिए धन्यवाद Election Commission

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटनास्थल से आए वीडियो में दिख रहा है कि पेड़ गिरने से कई गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गए हैं और पास खड़ी कारें भी नुकसान झेल रही हैं। आसपास खड़े लोग बाइक सवार पिता और बेटी को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पेड़ का वजन बहुत ज्यादा होने की वजह से इसे तुरंत हिलाया नहीं जा सका।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बड़ा पेड़ बाइक पर गिर गया और पीछे बैठी लड़की पेड़ों के बीच फंस गई। लड़की खुद भी बाहर आने की कोशिश कर रही थी, लेकिन नहीं निकल पाई। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video