Rahul Gandhi tea with ECs Dead Voters: Bihar Election 2025 से पहले Rahul Gandhi ने 7 'Dead Voters' से मुलाकात कर Election Commission पर 'Vote Chori' का आरोप लगाया। BJP और EC का पलटवार। पूरी खबर।
Rahul Gandhi tea with ECs Dead Voters: बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के बाद वोटर लिस्ट से हटाए गए लाखों नामों के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को आयोग द्वारा घोषित 7 मृत वोटर्स से चाय पर मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे जीवन में कई दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन 'Dead People' के साथ चाय पीना पहली बार हुआ। इस दिलचस्प अनुभव के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद।
राहुल गांधी ने बिहार के राघोपुर विधानसभा के सात लोगों से मुलाकात की है। राघोपुर तेजस्वी यादव को निर्वाचन क्षेत्र हैं। राहुल ने जिन सात लोगों से मुलाकात की है, उन्हें चुनाव आयोग (EC) ने आधिकारिक रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया था जबकि वे ज़िंदा हैं।
राहुल गांधी ने एक्स पर चुनाव आयोग पर कसा तंज
राहुल गांधी ने X (Twitter) पर लिखा: मेरे जीवन में कई दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन 'Dead People' के साथ चाय पीना पहली बार हुआ। इस अनोखे अनुभव के लिए धन्यवाद Election Commission.
'Dead' लेकिन जिंदा — EC की लिस्ट में 65 लाख नाम गायब
राहुल गांधी ने अपने 4 मिनट के वीडियो में इन 'मृत' मतदाताओं से बातचीत की। राघोपुर (RJD नेता तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र) के इन मतदाताओं ने बताया कि EC की ड्राफ्ट लिस्ट आने पर उन्हें पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। एक 85 वर्षीय महिला सहित कई लोगों ने दावा किया कि उन्होंने रिवेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया पूरी की थी लेकिन इसके बाद भी नाम हटा दिए गए।
'वोट चोरी' नहीं होने देंगे: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि वे किसी भी कीमत पर "वोट चोरी" नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि यह कोई लिपिकीय एरर नहीं बल्कि मताधिकार से वंचित करने की राजनैतिक साजिश है।
कांग्रेस ने सभी 7 'Dead Voters' के नाम जारी किए
कांग्रेस ने राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले उन वोटर्स के नाम जारी किए जिनको चुनाव आयोग जीवित होने के बाद भी मृत घोषित कर दिया है। उनके नाम राम इकबाल राय, हरेंद्र राय, लालमुनी देवी, वचिया देवी, लालवती देवी, पूनम कुमारी और मुन्ना कुमार हैं।
