प्रिसिंपल ने आदिवासी छात्राओं को दी क्रूर सजा, अस्पताल पहुंच गई 70 लड़कियां

आंध्र प्रदेश के एक आदिवासी कल्याण गुरुकुल कॉलेज में शौचालय और भोजन कक्ष साफ नहीं करने पर 70 छात्राओं को प्रिंसिपल द्वारा कड़ी सजा देने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राजमहेंद्रवरम: शौचालय और भोजन कक्ष साफ नहीं करने पर आदिवासी छात्राओं को प्रिंसिपल ने कड़ी सजा दी। 70 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिभावकों द्वारा कॉलेज का घेराव करने के बाद मामला सामने आया। घटना आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के पास रंबाचोदावरम के आदिवासी कल्याण गुरुकुल कॉलेज की है। छात्राओं का आरोप है कि महिला प्रिंसिपल छोटी-छोटी गलतियों के लिए भी दिनों तक सजा देती थीं। 

200 से ज़्यादा सिट-अप्स करने के बाद 70 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को हुई इस घटना की जानकारी मंगलवार को अभिभावकों और आदिवासी संगठनों द्वारा कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन करने पर हुई। घटना के बाद, रंबाचोदावरम की विधायक मिर्याला सीरीशा देवी ने अस्पताल में भर्ती छात्राओं से मुलाकात की। मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई है। 

Latest Videos

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर प्रिंसिपल जी प्रसूना को दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छात्राओं ने शिकायत की कि उन्हें शौचालय और भोजन कक्ष साफ करने के लिए मजबूर किया जाता था और अगर वे मना करते थे, तो उन्हें तीन दिनों तक सौ से दो सौ सिट-अप्स करने पड़ते थे। छात्राओं ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शरीर में दर्द और थकान के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यहां आदिवासी समुदाय की 375 छात्राएं पढ़ती हैं। 

आरोप है कि छात्राओं से ही बगीचे का काम और कॉलेज परिसर की सफाई करवाई जाती थी। आरोप है कि कैंपस में जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे, वहां छात्राओं को सजा दी जाती थी। आदिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि प्रिंसिपल के अलावा कॉलेज के अन्य कर्मचारियों द्वारा भी छात्राओं के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने की शिकायतें मिली हैं और इसकी भी जांच की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार